CG- राशन कार्ड नवीनीकरण मामले में कलेक्टर ने की बड़ी कार्रवाई : 110 दुकान संचालकों को थमाया नोटिस, सस्पेंड की दी चेतावनी, मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला.....

जिला कलेक्टर ने नवीनीकरण के काम में लापरवाही बरतने वाले 110 दुकान संचालकों को नोटिस थमाया हैं। इनमें 46 दुकानदार शहरी क्षेत्र के हैं जिन्हें सख्त नोटिस जारी किया गया हैं। कलेक्टर ने 50 फीसद से कम अपडेशन पर दुकानों को सस्पेंड करने की भी चेतावनी संचालकों को दी हैं।

CG- राशन कार्ड नवीनीकरण मामले में कलेक्टर ने की बड़ी कार्रवाई : 110 दुकान संचालकों को थमाया नोटिस, सस्पेंड की दी चेतावनी, मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला.....
CG- राशन कार्ड नवीनीकरण मामले में कलेक्टर ने की बड़ी कार्रवाई : 110 दुकान संचालकों को थमाया नोटिस, सस्पेंड की दी चेतावनी, मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला.....

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों राशन नवीनीकरण का काम जोर-शोर से जारी हैं। कार्डधारी खुद के फोन से अपने राशन कार्ड का नवीनीकरण कर रहे हैं तो वही यह काम सीधे उचित मूल्य के दुकानों से भी कराया जा रहा हैं। प्रदेश की नई सरकर ने इसके लिए समयसीमा भी तय कर दी हैं साथ ही जिला अधिकारियों को गंभीरता से इस काम को पूरा करने के निर्देश दिए हैं। वही ऐसे निर्देशों के बावजूद दुकानों के संचालक इस कार्य में लापरवाही बरतते नजर आ रहे हैं।

बात बिलासपुर की करें तो यहाँ जिला कलेक्टर ने नवीनीकरण के काम में लापरवाही बरतने वाले 110 दुकान संचालकों को नोटिस थमाया हैं। इनमें 46 दुकानदार शहरी क्षेत्र के हैं जिन्हें सख्त नोटिस जारी किया गया हैं। कलेक्टर ने 50 फीसद से कम अपडेशन पर दुकानों को सस्पेंड करने की भी चेतावनी संचालकों को दी हैं। जिला कलेक्टर की इस सख्ती के बाद राशन दुकान संचालकों के बीच हड़कंप मचा हुआ हैं। देखना दिलचस्प होगा कि इस नोटिस के बाद नवीनीकरण के काम में वह कितनी तेजी ला पाते हैं।

गौरतलब हैं कि छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत वर्तमान में प्रचलित सभी 77 लाख राशनकार्डों के नवीनीकरण का कार्य 25 जनवरी से जारी है। 07 फरवरी की स्थिति में 43 लाख 83 हजार 497 राशन कार्डधारियों ने नवीनीकरण के लिए आवेदन प्रस्तुत किया है। राशनकार्डों के नवीनीकरण के लिए खाद्य विभाग द्वारा दी गई, ऑनलाइन सुविधा का लोग भरपूर लाभ उठा रहे हैं और स्वयं अपने मोबाइल से खाद्य विभाग के एप के जरिये राशनकार्डों के नवीनीकरण के लिए आवेदन प्रस्तुत कर रहे हैं।