CG ब्रेकिंग : मतगणना से पहले छत्तीसगढ़ के लोकसभा चुनाव प्रत्याशी का निधन, इस सीट से थे सबसे युवा उम्मीदवार, दिग्‍गजों को दे रहे थे चुनौती.....

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज सातवें चरण के लिए मतदान जारी है। इसी बीच छत्तीसगढ़ की राजनीतिक सियासत से दुखद खबर सामने आई है।

CG ब्रेकिंग : मतगणना से पहले छत्तीसगढ़ के लोकसभा चुनाव प्रत्याशी का निधन, इस सीट से थे सबसे युवा उम्मीदवार, दिग्‍गजों को दे रहे थे चुनौती.....
CG ब्रेकिंग : मतगणना से पहले छत्तीसगढ़ के लोकसभा चुनाव प्रत्याशी का निधन, इस सीट से थे सबसे युवा उम्मीदवार, दिग्‍गजों को दे रहे थे चुनौती.....

राजनांदगांव। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज सातवें चरण के लिए मतदान जारी है। इसी बीच छत्तीसगढ़ की राजनीतिक सियासत से दुखद खबर सामने आई है।

दरसअल लोकसभा चुनाव 2024 में राजनांदगांव ससंदीय क्षेत्र के सबसे कम उम्र के प्रत्याशी का निधन हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतरे विनायक धामगाये का निधन हो गया।

बताया जा रहा हे कि धामगाये बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहा थे और उनका उपचार चल रहा था। वहीं उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। बता दें कि विनायक धामगाये महज 25 साल की उम्र के थे और फिलहाल वो विधि स्नातक की पढ़ाई कर रहे थे। वे डोंगरगढ़ क्षेत्र के ग्राम बधियाटोला के रहने वाले थे। बता दें कि राजनांदगांव ससंदीय क्षेत्र में इस बार कुल 15 प्रत्याशी हैं। उनमें विनायक सबसे कम आयु के थे।

कलेक्टर संजय अग्रवाल का कहना है कि, निर्दलीय प्रत्याशी का चुनाव के दौरान मौत होने पर कोई विशेष कानूनी अड़चन नहीं है। लोकसभा चुनाव के दौरान अगर किसी पार्टी विशेष के प्रत्याशी के मौत होती, तो उस दौरान चुनाव कैंसिल हो जाता है।