CG बड़ा हादसा VIDEO : जलप्रपात में पिकनिक मनाने आये 7 लोग डूबे…1 की मौत, 1 गंभीर , 5 की तलाश जारी...सभी एक ही परिवार से...देखे VIDEO...
Chhattisgarh big accident VIDEO: 7 people who came for picnic in the waterfall drowned…1 dead, 1 serious, search for 5 continues छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में स्थित रमदहा जलप्रपात में बड़ा हादसा हो गया है। यहां पिकनिक मनाने आए 7 लोग डूब गए हैं। सभी नहाने के लिए अंदर गए थे। इसी दौरान ये हादसा हो गया है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, एक शव को बरामद किया गया है।




Chhattisgarh big accident VIDEO: 7 people who came for picnic in the waterfall drowned…1 dead, 1 serious, search for 5 continues
छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में स्थित रमदहा जलप्रपात में बड़ा हादसा हो गया है। यहां पिकनिक मनाने आए 7 लोग डूब गए हैं। सभी नहाने के लिए अंदर गए थे। इसी दौरान ये हादसा हो गया है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, एक शव को बरामद किया गया है। वहीं एक युवती को भी पानी के अंदर से निकाल लिया गया है। जिसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 5 अन्य लोगों की तलाश जारी है। मामला कोटाडोल थाना थाना क्षेत्र का है।
बताया जा रहा है कि मूल रूप से मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के बैढ़न के रहने वाले 7 लोग रविवार को पिकनिक मनाने भरतपुर ब्लॉक के रमदहा जलप्रपात पिकनिक मनाने गए थे। इसके बाद सभी दोपहर 12 बजे के आस-पास नहाने के लिए अंदर गए थे। मगर जलस्तर बढ़ा होने के कारण ये हादसा हो गया है
घटना के वक्त आस-पास कुछ लोग मौजूद थे। जिन्होंने काफी मशक्कत से 2 लोगों को निकाला भी, लेकिन तब तक एक युवक की जान जा चुकी थी। जबकि एक को गंभीर हालत में पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी 7 लोग आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना पुलिस को भी गई थी। खबर मिलने पर मौके पर पुलिस की टीम पहुंची है। प्रशासन को भी घटनाक्रम के बारे में बता दिया गया है। प्रशासन से गोताखोरों को भी मौके पर भेज दिया हैइधर, रमदहा जलप्रपात में डूबे लोगों की तलाश और बचाव कार्य जारी है। जबकि एक की मौत हो चुकी है। वहीं 5 अन्य की तलाश जारी है।
देखे विडियो