CG Cabinet Minister List : बृजमोहन अग्रवाल,OP चौधरी सहित इन विधायकों को मिल सकती है मंत्रिमंडल में जगह, देखें रेस में कौन कौन शामिल....
छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत के बाद पार्टी ने मुख्यमंत्री के नाम का एलान कर दिया है। इसके साथ ही विष्णुदेव साय प्रदेश के पहले निर्वाचित आदिवासी मुख्यमंत्री बन गए हैं।




रायपुर। छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत के बाद पार्टी ने मुख्यमंत्री के नाम का एलान कर दिया है। विष्णुदेव साय प्रदेश के पहले निर्वाचित आदिवासी मुख्यमंत्री बन गए हैं। साथ ही संभावित मंत्रिमंडल पर भी चर्चा होने लगी है। मुख्यमंत्री के चुनाव के बाद मंत्रिमंडल के लिए कई नेताओं के नाम सामने आ रहे है।
माना जा रहा है कि आगामी साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए आदिवासी मुख्यमंत्री का चुनाव किया गया है। इसी बात को मद्देनजर रखते हुए मंत्रिमंडल का गठन किया जा सकता है। कहा ये भी जा रहा है कि नए और पुराने नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है। साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि महिला मंत्रियों की संख्या भी 1 से ज्यादा हो सकती है।
हम आपको बता दें कि भाजपा के 8 पूर्व मंत्री और धाकड़ नेता बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, अमर अग्रवाल, राजेश मूणत, केदार कश्यप, लता उसेंडी, पुन्नू लाल मोहिले और विक्रम उसेंडी अच्छी लीड से जीतकर आए हैं । इसी तरह तीन सांसद अरुण साव, रेणुका सिंह और गोमती साय भी विधायक चुने गए हैं । पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक जीते हैं । इसके अलावा ओपी चौधरी,गुरु ख़ुशवंत साहेब ,विजय शर्मा जैसे 28 नए चेहरे भी जीते हैं । इसमें से 12 मंत्री का चयन करना बड़ी चुनौती है। ऐसी चर्चा है कि मंत्री मंडल के चयन में जातिवाद, क्षेत्रीयता और अनुभव का ध्यान रखा जाएगा । ऐसे में कई पूर्व मंत्री भी मंत्री मंडल की दौर से बाहर हो सकते हैं ।
संभावित मंत्रियों का नाम
राजेश मूणत, तीन बार के विधायक।
बृजमोहन अग्रवाल, छत्तीसगढ़ के कद्दावर नेता, 8 वीं बार विधायक बने.
अजय चंद्राकर, ओबीसी समाज के कद्दावर नेता, पांच बार के विधायक।
अमर अग्रवाल, बीजेपी के पितामह कहे जाने वाले लखीराम अग्रवाल के बेटे, 5 बार विधायक।
पुन्नूलाल मोहले, SC वर्ग से पार्टी का चेहरा, 3 बार के मंत्री, 4 बार सांसद और 7 वीं बार विधायक चुने गए हैं।
विक्रम उसेंडी, आदिवासी और अनुभवी चेहरा, बस्तर के कद्दावर नेता, चार बार के विधायक, दो बार मंत्री बन चुके हैं। एक बार सांसद, प्रदेश अध्यक्ष की संभाल चुके हैं जिम्मेदारी।
केदार कश्यप, बस्तर के बड़े राजनीतिक परिवार का चेहरा, चार बार के विधायक।
रामविचार नेताम, सरगुजा से BJP का अनुभवी आदिवासी चेहरा, पांचवी बार बने विधायक।
रेणुका सिंह, तेजतर्रार आदिवासी महिला चेहरा, दो बार की विधायक, सांसद चुनाव जीतकर मोदी कैबिनेट में मंत्री भी रह चुकीं हैं।
लता उसेंडी, बस्तर से बीजेपी का आदिवासी चेहरा, तीसरी बार विधायक बनीं, वर्तमान में भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, रमन सरकार में मंत्री के पद का भी निर्वाहन कर चुकी हैं।
गोमती साय, सरगुजा संभाग का नया आदिवासी चेहरा, जिला पंचायत अध्यक्ष से सांसद तक का सफर तय किया।
धरमलाल कौशिक, चौथी बार विधायक बने। महामंत्री और प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता भी रहे। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी बने।
OP चौधरी : पूर्व IAS है साथ ही 64 हज़ार मतों से जीत कर आये है ।