CG: पति के साथ प्रेम-संबंध था युवती का.... अफेयर का पता पत्नी को चला तो किया ये.... फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर डाली अश्लील फोटो.... गिरफ्तार.... खुद पहुंच गई जेल... महिला के कारनामे जान दंग रह जाएंगे आप....

accused posted obscene photos fake Facebook ID arrested police

CG: पति के साथ प्रेम-संबंध था युवती का.... अफेयर का पता पत्नी को चला तो किया ये.... फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर डाली अश्लील फोटो.... गिरफ्तार.... खुद पहुंच गई जेल... महिला के कारनामे जान दंग रह जाएंगे आप....

...

जशपुर। दुर्भावनावश फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील फोटो डालने वाली आरोपिया प्रमिला चौहान को थाना पत्थलगांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना पत्थलगांव में आरोपिया के विरूद्ध अप.क्र. 52/2022 धारा 354(ग), 509(9) भा.द.वि. एवं 67(ए) आई.टी.एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया। थाना पत्थलगांव क्षेत्र की रहने वाली 21 वर्षीय युवती ने दिनांक 10.02.2022 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि यह अपने मॉं के नाम से जियो कंपनी का एक सिम खरीदी है, जिसका यह उपयोग करती है। 

 

उक्त सिम के माध्यम से कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थिया युवती के नाम से फर्जी फेसबुक आई.डी. बनाकर उसके चेहरे को अश्लील तस्वीर में एडिट कर दिनांक 07.02.2021 से 07.02.2022 तक फेसबुक में अपलोड कर रहा है, जिससे प्रार्थिया की बदनामी हो रही है एवं अपमानित महसूस कर रही है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 354(ग), 509(9) भा.द.वि. एवं 67(ए) आई.टी.एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना दौरान सायबर सेल के सहयोग से अज्ञात आरोपी के फेसबुक अकाउंट की जानकारी प्राप्त की गई। 

जानकारी के आधार पर फोसकोटोली डोकड़ा की प्रमिला चौहान का पता-तलाश कर उसे अभिरक्षा में लिया गया, पूछताछ में उसने बताया कि प्रार्थिया का आरोपिया के पति के साथ प्रेम-संबंध था, दोनों हमेशा बात-चीत करते थे, जिससे आरोपिया परेशान थी, जिस कारण आरोपिया ने विभिन्न मोबाईल नंबर से प्रार्थिया के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उसका अश्लील तस्वीर अपलोड की थी। आरोपिया प्रमिला चौहान उम्र 22 साल निवासी फोसकोटोली चौकी डोकड़ा के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे विधिवत् दिनांक 16.03.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।