हरि शेवा धाम उदासीन आश्रम में पंच दिवसीय दीपोत्सव सम्पन्न




भीलवाड़ा। हरि शेवा धाम उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा में धनतेरस से प्रारंभ हुआ पंच दिवसीय दीपावली उत्सव आज सम्पूर्ण हुआ। प्रत्येक दिन हरि शेवा धाम आश्रम परिसर में 1100 दीपक प्रज्वलित कर दीपों के त्यौहार दीपावली को अत्यंत हर्षोल्लास से मनाया गया। इसके साथ ही आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन द्वारा सत्संग प्रवचन भी किया गया। उन्होंने देश-विदेश में रहने वाले सभी भक्तों अनुयायिओं को दीपावली के उत्सव की शुभकामनाएं दी एवं प्रार्थना की, कि जल्द ही सम्पूर्ण विश्व कोरोना महामारी से मुक्त हो व सभी की काया निरोगी रहे। इस अवसर पर आश्रम में अनुयायिओं ने स्वामी जी से आशीर्वाद लिया एवं नव वर्ष की बधाई दी।