एयरपोर्ट पर IPS अधिकारी को रोका: IPS अफसर के बैग की हो गई चैकिंग.... सूटकेस से निकला कुछ ऐसा.... जांच करने वाले सुरक्षाकर्मी भी रह गए दंग.... बैग से क्या निकला जानकर हंस-हंस कर हो जाएंगे लोटपोट.....

Security staff at airport asked to open IPS handbag Twitter Social Media Checking

एयरपोर्ट पर IPS अधिकारी को रोका: IPS अफसर के बैग की हो गई चैकिंग.... सूटकेस से निकला कुछ ऐसा.... जांच करने वाले सुरक्षाकर्मी भी रह गए दंग.... बैग से क्या निकला जानकर हंस-हंस कर हो जाएंगे लोटपोट.....

...

Jaipur Airport IPS Arun Bothra: आईपीएस अफसर अरुण बोथरा के बैग की वायरल हो रही है, जिसमें एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान ऐसा सामान मिला, जिसे देखकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। आईपीएस अफसर ने यह तस्वीर जब सोशल मीडिया पर शेयर की, तो यह वायरल हो गई और लोग इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। यहां तक कि कुछ आईएएस और आईएफएस अफसरों ने भी इसे लेकर अपने अनुभव शेयर किए हैं। तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि जयपुर एयरपोर्ट के सिक्योरिटी स्टाफ ने मुझसे मेरा बैग खोलने के लिए कहा। बैग खुलने के बाद उसमें से हरी मटर निकली।

 

जिसे देखकर वहां पर मौजूद सभी अधिकारी हैरान रह गए। आईपीएस अरुण बोथरा उड़ीसा में बतौर ट्रांसपोर्ट कमिश्नर तैनात हैं। उन्होंने ट्विटर एक पोस्ट शेयर की है। फोटो में उनका सूटकेस खुला हुआ है। उसमें ढेर सारी हरी मटर भरी हुई है। अरुण बोथरा ने लिखा है कि जयपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मियों ने जांच के लिए उनसे बैग खोलने को कहा। इसके बाद उनके बैग से निकली हरी मटर देख वह लोग भी हैरान रह गए। अरुण बोथरा ने बताया कि यह उन्होंने यह मटर 40 रुपए प्रतिकिग्रा के रेट से खरीदी थी। अरुण बोथरा के ट्विटर पर पोस्ट करते ही यह फोटो वायरल हो गई। 

उनके इस ट्वीट पर आईएएस अफसर अवनीश शरण ने भी अपना अनुभव शेयर किया और बताया कि एक बार लौकी और बैंगन के लिए उन्होंने भी एयरपोर्ट पर दो हजार रुपये चुकाए थे। इसके अलावा आईएफएस अफसर प्रवीण कासवान ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि यह तो मटर स्मगलिंग है।