मटकी फोड़ के माध्यम से रंगपंचमी होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया




उदयपुर सितेश सिरदार:–सरगुजा जिला के विकासखंड उदयपुर स्थित स्काईरिच एजुकेशन हायर सेकेंडरी एवं बचपन प्ले स्कूल प्रांगण में विद्यालय प्रबंधन के द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी रंगपंचमी बसंतोत्सव के पावन अवसर पर रंगारंग एवं होली स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नैतिक पेट्रोलियम के संचालक श्री दीपक गर्ग,विशिष्ट अतिथि सुश्री बुधकुवंर सिंह ईश्वरीय विश्वविद्यालय प्रजापति ब्रह्मकुमारी की संचालिका,श्री बाबूराम अग्रवाल पप्पू जनरल स्टोर प्रतिनिधि व्यापारी प्रकोष्ठ, कार्यक्रम अध्यक्ष श्यामाचरण गुप्ता,विद्यालय प्रबंध संस्था के प्राचार्य श्री राम प्रसाद गुप्ता एवं श्री कन्हाई राम बंजारा सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा मां सरस्वती एवं राधाकृष्ण जी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित,रंग गुलाल लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
विद्यालय के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना,राम स्तुति तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। संस्था के प्राचार्य श्री राम प्रसाद गुप्ता जी ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का परिचय स्वागत करते हुए कार्यक्रम के परिप्रेक्ष्य महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा,संस्कार ईश्वर के प्रति आस्था तथा सनातन धर्म की रक्षा एवं भारत में मनाए जाने वाले तीज त्यौहार होली पर भाईचारा,बुराई पर अच्छाई की विजय पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त किया तथा रंग पंचमी बसंत उत्सव,होली स्नेह मिलन समारोह के बारे में विस्तार से जानकारी दिये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दीपक गर्ग जी ने कहा कि इस तरह के तीज त्यौहार तथा उत्सव की दीर्घकालिक प्रेरणा से बच्चों में नैतिक शिक्षा,सात्विक विचार तथा धार्मिक आस्था के प्रति सशक्त भाषाओं का विकास होता है। विशिष्ट अतिथि सुश्री बुधकुवंर जी ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रतिभागी छात्र-छात्राओं की सराहना करते हुए उन्होंने विद्यालय के प्रबंधक एवं प्राचार्य तथा शिक्षकों को कार्यक्रम की सफलता पर बधाई देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम की अगली कड़ी में उदयपुर के प्रतिष्ठित व्यवसायी श्री बाबूराम अग्रवाल ने कर्म ही पूजा है इस सिद्धांत को रेखांकित करते हुए सत्कर्म तथा जीवन की आधारभूत धर्म कर्म पर बल दिया। अति विशिष्ट अतिथि कन्हाई राम बंजारा ने समाज को सशक्त तथा मजबूत बनाने में छात्र-छात्राओं का विशेष योगदान को सर्वोपरि बताया और बच्चों को विद्यार्थी जीवन मे अच्छे संस्कार को सीखने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे श्यामाचरण गुप्ता ने अपने उद्बोधन में भक्त प्रहलाद जी का कथा सुनाते हुए शिक्षा,संस्कार और आस्था पर बल देते हुए अपना विचार प्रकट किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण का केंद्र मटकी फोड़ प्रतियोगिता रहा जिसमें एलकेजी से दूसरी तक के 50 छात्र छात्राओं ने राधा कृष्ण बनकर कार्यक्रम में शिरकत किए बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला इसके अतिरिक्त नन्हे-मुन्ने बच्चों ने होली फाग गीत,देशभक्ति गीत भक्तिसंगीत के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम का मनमोहक प्रस्तुति पेश किए। समसामयिक विषय पर प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें सभी छात्र छात्राओं ने भारी संख्या में बढ़-चढ़कर भाग लिए । कार्यक्रम में समस्त बच्चों के अभिभावक गण उपस्थित हुए जिनको शिक्षक शिक्षिकाओं एवं बच्चों के द्वारा रंगपंचमी के शुभ अवसर पर रंग गुलाल लगाकर आशीर्वाद प्राप्त किए। बच्चों के द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए तथा अति उल्लास पूर्वक सभी ने इस प्रकार के कार्यक्रम संस्था द्वारा आयोजित होता रहे अपेक्षा किए। इस दौरान नगर तथा ब्लॉक के अन्य सामाजिक,व्यापारिक, आध्यात्मिक तथा शैक्षणिक विधाओं में सेवा भाव रखने वाले गणमान्य नागरिकों में श्री नीलकंठ जी,आशु अग्रवाल डॉक्टर सीमा जी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र छात्राओं के कार्यक्रम के प्रति उत्साह पूर्वक शिक्षक शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यानंद सिंह जी के द्वारा किया गया।