निगम महापौर को नही है शहर की चिन्ता... गाड़ियों से घूम कर देखना केवल दिखावा...फ़ोटो खिंचाना ही रह गया हैं उनका उद्देश्य.... उपनेता राजेश राय...




निगम महापौर को नही है शहर की चिन्ता... गाड़ियों से घूम कर देखना केवल दिखावा...फ़ोटो खिंचाना ही रह गया हैं उनका उद्देश्य.... उपनेता राजेश राय
बारिश से खुली निगम की ड्रेनेज सिस्टम की पोल।
जगदलपुर : आज जगदलपुर शहर में हुई लगातार बारिश से लोगो के लिये मुसीबत साबित हुआ है.. शहर के सडक तालाब बन गए हैं।शहर के कई वार्डो में जलभराव की स्थिति देखने को मिली है।.निगम के विपक्षी दल जनता के साथ हमेशा खड़ा हुआ है। और बारिश में वार्ड के विपक्षी पार्षद जनता के साथ खड़े होकर उनकी समस्या को उठा भी रहा है.. बीते दिनों वार्डों में पीने के पानी के लिए लोग हाहाकार दिखे तो वंही बारिश से निचली बस्तियों में नालियों का गंदा पानी घरो तक पहुंच गया है..
बारिश के पहले निगम महापौर और आयुक्त ने बड़ा दावा किया था कि शहीद पार्क के सामने जलभराव नही होगा लेकिन वह सड़क तालाब बन गया है और हो रही बारीश में चमचमाती गाड़ी में घूमकर बताने की कोशिश कर रहे हैं कि हम जनता के साथ है. किस गरीब के घर मे जाकर नाला का गंदा पानी को बाहर निकालने का काम महापौर ने किया.केवल कुछ जगहों में जाकर फ़ोटो खिंचाने के काम मे लगीं रही।
लेकिन अब विपक्षी पार्षद उनके दिखावे चेहरे को उतार देगी और जनता आने वाले निगम चुनाव में भाजपा को बता देगी को जनता के साथ कौन खड़ा हुआ है।
विपक्ष के नेता उदयनाथ जेम्स,उपनेता राजेश राय, और सभी पार्षद जनता के साथ खड़े होकर उनकी समस्याओं को दूर करने का पूरा प्रयास करेंगे।