लखनपुर में आज चादर संदल के साथ हजरत बाबा जामाशाह उर्स निकाला जाएगा।

लखनपुर में आज चादर संदल के साथ हजरत बाबा जामाशाह उर्स निकाला जाएगा।
लखनपुर में आज चादर संदल के साथ हजरत बाबा जामाशाह उर्स निकाला जाएगा।

लखनपुर सितेश सिरदार:–लखनपुर नगर पंचायत पुलिस थाना में सालाना उर्स को लेकर शांति समिति की बैठक की गई जिसमें बताया गया कि आज 3 मई दिन शुक्रवार को 4:00 बजे संदल चादर मस्जिद से बस स्टैंड होते हुए बंधा मजार शरीफ की ओर जाएगी व शनिवार को 4 तारीख को शाम 7:00 बजे से कव्वाली का प्रोग्राम रखा गया है जिसके लिए शांति समिति की बैठक की गई है मुख्य रूप से उर्स कमेटी अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह देव नायब तहसीलदार श्रुति धुर्वे थाना प्रभारी रॉबिंसन गुड़िया के द्वारा बताया गया की शांति पूर्वक चादर पोशी किया जाए व कव्वाली के स्थान पर जाकर व्यवस्था का मुआयना भी किया गया जिसमें उर्स कमेटी के संरक्षक वीरेंद्र सिंह देव दिनेश साहू शराफत अली रमेश जायसवाल साबिर अंसारी गप्पू खान नूर मोहम्मद समीम खान सुरेंद्र साहू मुजीब खान इरशाद खान हमीद अंसारी अमित बारि शशि पांडे व अन्य कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।