रामगढ़ स्थित राम जानकी मंदिर परिसर में विभिन्न मूलभूत सुविधा कराए जाने को लेकर पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता राजेश प्रसाद गुप्ता ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर की मांग।




नयाभारत सितेश सिरदार:–उदयपुर विकासखंड के रामगढ़ के ऊपर पहाड़ में स्थित राम जानकी मंदिर तक पहुंच मार्ग में बदहाल स्थिति में पड़े सीढी एवं रेलिंग,पेयजल की स्थाई व्यवस्था, उक्त परिसर पर ठहरने हेतु सामुदायिक भवन ,अधूरे सीढ़ी निर्माण कार्य एवं रेलिंग ,चंदन मिट्टी तथा दुर्गा गुफा के पास रेलिंग सहित चंदन मिट्टी एवं दुर्गा गुफा पहुंच मार्ग में सीढ़ी, आदि की व्यवस्था नहीं होने के कारण श्री राम जानकी मंदिर परिसर सहित आसपास के जगह में श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है इन्हीं समस्याओं को देखते हुए पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता राजेश प्रसाद गुप्ता ने मंगलवार को लगने वाले जनदर्शन में कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर उक्त समस्या का निराकरण किया जाने हेतु मांग किए हैं,यही वही इस दौरान राजेश प्रसाद गुप्ता ने कहा कि लगातार क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के समस्याओं को लेकर के वह आवाज उठाते रहे हैं तथा विभिन्न समस्याओं को लेकर के लगातार जिला कलेक्टर को अवगत कराकर समस्या का निराकरण किया जाने हेतु लगातार प्रयास जारी है आगे भी क्षेत्र के विकास एवं विभिन्न समस्याओं को लेकर के कार्य करते रहूंगा वहीं आगे कहा कि दूसरी ओर बहुत खुशी की बात है कि पहाड़ के नीचे स्थित मेला स्थल पर सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध है यहां श्रद्धालुओं को किसी प्रकार का कोई परेशानी शायद नहीं होता होगा,