गंभीर बीमारी से पीड़ित 65 वर्षीय वृद्धा महिला की खून दे कर सीआरपीएफ 74वीं वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी ने बचाई जान




सुकमा:सुकमा जिला अस्पताल में एडमिट टीवी रोग से पीड़ित 65 वर्षीय वृद्धा महिला को खून की जरूरत पड़ने पर सीआरपीएफ 74 वीं बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी ने जिला अस्पताल पहुंच कर रक्तदान कर जान बचाई है।
बीते दिनों सुकमा के जिला अस्पताल में एडमिट एक आदिवासी वृद्धा महिला सोयम चिनक्का को O- नेगेटिव ब्लड की आवश्यकता थी ।
सोशल मीडिया के द्वारा महिला के लिए रक्त की व्यवस्था करने की कोशिश की गई लेकिन 24 घण्टे बीत जाने के बाद भी रक्त नही मिला सका।
दोरनापाल सीआरपीएफ 74 वीं वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी संदीप कुमार नीरज को इस पोस्ट की जानकारी जैसे ही मिली उन्होंने मरीज के परिवार से सम्पर्क किया और दोरनापाल से 36 किलोमीटर दूर सुकमा जिला अस्पताल पहुंच रक्तदान किया जिस कारण मरीज को समय पर खून मिल पाया, सही समय पर पीड़ित महिला को रक्त मिलने पर सोयम परिवार ने वक्त पर मदद करने के लिए और इस सराहनीय कार्य के लिए CRPF का आभार व्यक्त किया.