भाजपा विधायक अवस्थी ने निजी संपर्कों से शहर को दिलवाए निःशुल्क 14 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर




भीलवाड़ा। भाजपा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने अपने निजी सम्पर्को की सहायता लेकर दिल्ली से भीलवाड़ा शहर के लिए 10 लीटर क्षमता वाले 14 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर मंगवाए है। जिन्हें निःशुल्क शहर के हर सरकारी प्राथमिक उपचार केंद्र में दिया जाएगा, शहर विधायक अवस्थी ने दिनांक 27 मई को अपने निजी सम्पर्को से भीलवाड़ा में ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर भेजने हेतु आग्रह किया और ये सभी 14 कंसेंट्रेटर कल भीलवाड़ा पहुच गए है। जिन्हें शहर के बापू नगर, चन्द्रशेखर आजाद नगर, पुर ,सांगानेर, सुभाष नगर, शास्त्री नगर, चपरासी कॉलोनी, काशीपुरी, सांगानेरी गेट के सरकारी उपचार केंद्रों पर निःशुल्क वितरित किया जाएगा, इस से आमजन को बड़े स्तर पर राहत मिलेगी।