CG ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रहा ब्लैक फंगस.... ब्लैक फंगस से अब तक 17 लोगों की हुई मौत… प्रदेश में अब तक इतने मरीज मिले... इतने मरीजों का हो चुका सफल ऑपरेशन.....




रायपुर 30 मई 2021। छत्तीसगढ़ में कोरोना के बाद अब ब्लैक फंगस का असर देखने को मिल रहा है। प्रदेश में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस के 162 मरीजों की पुष्टि हुई है। रायपुर स्थित एम्स में 126 मरीजों का इलाज चल रहा है। 24 मरीज रायपुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती हैं। ब्लैक फंगस से 17 मरीजों की मौत हो चुकी है।
शनिवार को एक मौत बलरामपुर में भी हुई। बलरामपुर जिले में ये ब्लैक फंगस से पहली मौत है। कोरोना के बाद अब ब्लैक फंगस का कहर दिख रहा है। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड के ग्राम पीपरपान, सनावल निवासी कुमारू यादव 60 वर्ष कोरोना से संक्रमित था। स्थानीय अस्पताल में तबीयत में सुधार नहीं होने पर परिजनों द्वारा उसे रायपुर के एम्स अस्पताल में 20 मई को भर्ती कराया गया था। यहां वह ब्लैक फंगस से भी संक्रमित हो गया। इसी बीच इलाज के दौरान 29 मई की दोपहर उसकी मौत हो गई।
बिलासपुर में ब्लैक फंगस से एक और मरीज ने दम तोड़ा है। पाली निवासी 52 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई है। सिम्स में 25 मई से भर्ती मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई। शुक्रवार को पाटन निवासी 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई है, मरीज युवक में ब्लैक फंगस के लक्षण मिले थे, युवक का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था और AIIMS रायपुर ले जाने की तैयारी चल रही थी।
स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव के मुताबिक रायपुर के एम्स में सर्वाधिक 126 मरीज भर्ती हैं, जबकि आंबेडकर हास्पीटल में 24 मरीज का इलाज चल रहा है। जिलों के अन्य अस्पतालों में भी ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज रहा है।ब्लैक फंगस से पीड़ित 57 मरीजों का हो सफल ऑपरेशन चुका है।कोंडागांव जिले में भी ब्लैक फंगस का मामला सामने आया है, रंधना गांव के ग्रामीण में ब्लैक फंगस के लक्षण दिखे हैं, रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।