CG BREAKING: परसा कोल ब्लॉक के व्यपवर्तन स्वीकृति को निरस्त करने राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को लिखा पत्र, व्यापक जन विरोध के कारण कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित, देखें पत्र.....

Chhattisgarh Hasdeo Aranya Coal Field, state government wrote a letter to central government to cancel diversion approval of Parsa coal block, law and order situation created due to widespread public protest डेस्क। छत्तीसगढ़ शासन ने भारत सरकार को पत्र लिखा है। परसा कोल ब्लॉक के व्यपवर्तन स्वीकृति को निरस्त करने कहा गया है। छत्तीसगढ़ शासन के वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने वन महानिरीक्षक, भारत सरकार पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय को आवेदनकर्ता राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड जयपुर का परसा ओपन कास्ट कोल माईन्स रकबा 841.548 हे. वनभूमि से कोयला उत्खनन के गैर वानिकी कार्य हेतु FCA 1980 अंतर्गत व्यपवर्तन प्रस्ताव निरस्त करने के संबंध में पत्र लिखा है।

CG BREAKING: परसा कोल ब्लॉक के व्यपवर्तन स्वीकृति को निरस्त करने राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को लिखा पत्र, व्यापक जन विरोध के कारण कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित, देखें पत्र.....
CG BREAKING: परसा कोल ब्लॉक के व्यपवर्तन स्वीकृति को निरस्त करने राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को लिखा पत्र, व्यापक जन विरोध के कारण कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित, देखें पत्र.....

Chhattisgarh Hasdeo Aranya Coal Field, state government wrote a letter to central government to cancel diversion approval of Parsa coal block, law and order situation created due to widespread public protest

डेस्क। छत्तीसगढ़ शासन ने भारत सरकार को पत्र लिखा है। परसा कोल ब्लॉक के व्यपवर्तन स्वीकृति को निरस्त करने कहा गया है। छत्तीसगढ़ शासन के वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने वन महानिरीक्षक, भारत सरकार पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय को आवेदनकर्ता राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड जयपुर का परसा ओपन कास्ट कोल माईन्स रकबा 841.548 हे. वनभूमि से कोयला उत्खनन के गैर वानिकी कार्य हेतु FCA 1980 अंतर्गत व्यपवर्तन प्रस्ताव निरस्त करने के संबंध में पत्र लिखा है।

पत्र में लिखा गया है की हसदेव अरण्य कोल फील्ड में व्यापक जन विरोध के कारण कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित हो गई है। तद्नुसार जन विरोध, कानून व्यवस्था एवं व्यापक लोकहित को दृष्टिगत रखते हुए परसा खुली खदान परियोजना (रकबा 841.548 हे.) में संदर्भित पत्र के माध्यम से जारी वन भूमि व्यपवर्तन स्वीकृति को निरस्त करने के संबंध में उचित कार्यवाही करने का कष्ट करें।