शाकम्बरी बोर्ड के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने ली सुकमा में समीक्षा बैठक....शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को गरीब वर्ग के लोगों तक पहुँचाएंः- श्री राम कुमार पटेल




*सुकमा 06 अक्टूबर 2021/* सुकमा जिला मुख्यालय में कुम्हाररास स्थित शासकीय उद्यान रोपणी में आज छत्तीसगढ़ शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष श्री राम कुमार पटेल व गणमान्य सदस्यों ने सुकमा जिला में उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में बोर्ड के अध्यक्ष श्री रामकुमार पटेल ने विभाग के अधिकारी कर्मचारियों से व्यक्तिगत तौर पर चर्चा कर ग्रामीणों को उपलब्ध सुविधाओं, बीज वितरण, पौधा वितरण इत्यादी के संदर्भ में जानकारी ली। उन्होेंने कहा कि लघु एवं सिमांत कृषकों में अधिकतर गरीब तबके के ग्रामीण होते हैं, उन्हें शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विभागीय योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ प्रदान करना उद्यान विभाग की जिम्मेदारी हैै अधिकारी कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा से करें। इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारियों को मैदानी भ्रमण के दौरान पंजी संधारण करने के निर्देश दिए जिससे विभिन्न क्षेत्रों में प्रगतिरत कार्य के आंकलन बेहतर ढंग से संभव होेगा। उन्होंने योजनाओं के प्रचार प्रसार पर जोर देने हेतु निर्देशित करते हुए कहा कि अधिक से अधिक लघु एवं सिमांत कृषकों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित करें।
बैठक में उपस्थित बोर्ड के सदस्यों गणों ने भी अधिकारी कर्मचारियों से चर्चा कर आवश्यक निर्देया दिए। श्री पवन पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुरुप प्रत्येक पात्र कृषक तक शासन की योजनाओं काी पहुँच सुनिश्चित करें। वहीं श्री अनुराग पटेल ने कहा कि बारी योजना अन्तर्गत अधिकाधिक कृषकों को लाभ दें। श्री दुखवा पटेल ने कृषकों को बोर, ड्रिप सिस्टम आदि सुविधाओं का लाभ प्रदान करने पर जोर दिया जिससे कृषकों को फसलों की सिंचाई में सहूलियत हो और बेहतर पैदावार मिले। श्री हरि पटेल ने फसलों की सुरक्षा के लिए खेतों, बाड़ियों में तार फेन्सिंग सुनिश्चित करने की बात कही ताकि कृषकों को नुकसान ना हों।
समीक्षा बैठक में सहायक संचालक उद्यानिकी विभाग श्री हितेश नाग, वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी श्री रामचन्द्र राव, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी व समस्त विभागीय कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
प्रदेश में साग-सब्जियों, फलों और फूलों की खेती करने वाले लघु और सीमांत श्रेणी के किसानों के लिए छत्तीसगढ़ शाकम्भरी बोर्ड गठित है। जिसके माध्यम से किसानों की समस्याओं के निराकरण एवं उनके सर्वांगीण विकास, उनके लिए नई योजनाएं शुरू करने, वर्तमान व्यवस्था एवं संचालित योजनाओं में अपेक्षित सुधार करने, उनकी उपजों के प्रसंस्करण, मूल्य संवर्द्धन एवं लॉजिस्टिक हेतु समर्थन देने तथा उनके समूह बनाकर सीधे बाजार व्यवस्था में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का कार्य किया जा रहा है।