बेमेतरा : अधिकारी/कर्मचारी फेडरेशन ने की कलेक्टर से सौजन्य मुलाकात

बेमेतरा : अधिकारी/कर्मचारी फेडरेशन ने की कलेक्टर से सौजन्य मुलाकात



संजू जैन
बेमेतरा :बेमेतरा जिले के विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने नव पदस्थ कलेक्टर  भोसकर विलास संदीपान से सौजन्य मुलाकात कर अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। शासकीय सेवा मे सभी अधिकारी/कर्मचारी महत्वपूर्ण होते हैं, वे शासन एवं प्रशासन के रीढ़ के समान है। कर्मचारियों के प्रतिनिधि मण्डल ने बेमेतरा जिले मे कार्यरत दिवंगत कर्मचारियों केे आश्रित परिवारों को शीघ्र अनुकम्पा नियुक्ति देने का अनुरोध किया। जिलाधीश ने इस संबंध मे उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया। 


इस अवसर पर अधिकारी/कर्मचारी फेडरेशन के अश्वनी कुमार बैनर्जी जिला संयोजक, बलदाऊ सिंह पटेल उप संयोजक,  राजेन्द्र कुमार वर्मा महामंत्री,  एन,आर, खूँटे कोषाध्यक्ष, पी,एस, दीक्षित सचिव, धर्मेद्र शर्मा, रोमन लाल जायसवाल,  हेमंत खरे,  लाल सिंह ठाकुर,  चेतन दास बंजारे,  परते एवं फेडरेशन से संबंध कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे