छत्रपति शिवाजी वार्ड एवं जवाहर वार्ड डोंगरी पारा के लगभग 450 लोग कई वर्षो से जूझ रहे सड़क व पेयजल कि समस्या से जिम्मेदार अधिकारी को ज्ञापन देकर समस्या का निवारण करने को किया अपील - नरेन्द्र भवानी

छत्रपति शिवाजी वार्ड एवं जवाहर वार्ड डोंगरी पारा के लगभग 450 लोग कई वर्षो से जूझ रहे सड़क व पेयजल कि समस्या से जिम्मेदार अधिकारी को ज्ञापन देकर समस्या का निवारण करने को किया अपील - नरेन्द्र भवानी
छत्रपति शिवाजी वार्ड एवं जवाहर वार्ड डोंगरी पारा के लगभग 450 लोग कई वर्षो से जूझ रहे सड़क व पेयजल कि समस्या से जिम्मेदार अधिकारी को ज्ञापन देकर समस्या का निवारण करने को किया अपील - नरेन्द्र भवानी

छत्रपति शिवा जी वार्ड एवं जवाहर वार्ड डोंगरी पारा के लगभग 450 लोग कई वर्षो से जूझ रहे सड़क व पेयजल कि समस्या से जिम्मेदार अधिकारी को ज्ञापन देकर समस्या का निवारण करने को किया अपील - नरेन्द्र भवानी

भाजपा और कांग्रेस ने छत्रपति वार्ड एवं जवाहर वार्ड के निवासियों को मुलभुत सुविधा के नाम पर कई वर्षो से है ठगा समस्या निवारण हेतु वार्ड वासियों के साथ दिए ज्ञापन - नरेन्द्र भवानी

जगदलपुर। मामले मे आम आदमी पार्टी के बस्तर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र भवानी ने बताया है कि जगदलपुर नगर निगम के अंतर्गत छत्रपति शिवा जी वार्ड के डोंगरीपारा एवं जवाहर वार्ड के डोंगरी पारा के 450 लोग है परेशान सड़क एवं पेयजल कि समस्या से कोई सुध लेने वाला नहीं वही कई वर्षो से भाजपा और कांग्रेस ने इन दोनों वार्ड के निवासियों को मुलभुत सुविधा के नाम पर केवल ठगने का काम है किया मामले मे जिला कलेक्टर  के नाम जिम्मेदार अधिकारी को वार्ड वासियों के साथ ज्ञापन सौंप कर समस्या का जल्द ही निवारण करने कि किया अपील !

वही जगदलपुर ए ब्लॉक अध्यक्ष राकेश कश्यप एवं जगदलपुर बी ब्लॉक अध्यक्ष उत्तम शुभन्स सयुंक्त बयान मे कहा है कि इन दोनों वार्डो मे सड़क व पेयजल कि समस्या का निवारण अगर समय रहते नहीं किया गया तो मज़बूरी मे हमें गीदम नांका हाइवे जाम करने कि मज़बूरी हो जायेगी जिसका सम्पूर्ण जवाब देहि जिला प्रशासन होगी !

वाही आप नेता मोहसिन खान ने कहा है कि कई बार इन दोनों वार्डो कि समस्या से अवगत जिम्मेदारो कि किया गया बावजूद किसी ने भी इन वार्ड वासियों कि सुधी नहीं ली बेहद शर्मनाक बात है समस्या का करें जल्द निवारण नहीं तो होगा उग्र आंदोलन !

मुख्यरूप से उपस्थित :- नरेन्द्र भवानी बस्तर जिलाध्यक्ष, कमलेश कश्यप, उत्तम शुभन्स, मोहसिन खान, सुनील, निर्मला, ललित एवं अन्य लोग उपस्थित रहे !