भाजपा कांग्रेस के पास कार्य योजना के साथ इच्छाशक्ति का अभाव से बस्तर पिछड़ा - नवनीत चांद

भाजपा कांग्रेस के पास कार्य योजना के साथ इच्छाशक्ति का अभाव से बस्तर पिछड़ा - नवनीत चांद
भाजपा कांग्रेस के पास कार्य योजना के साथ इच्छाशक्ति का अभाव से बस्तर पिछड़ा - नवनीत चांद

भाजपा कांग्रेस के पास कार्य योजना के साथ इच्छाशक्ति का अभाव से बस्तर पिछड़ा - नवनीत चांद

बस्तर बेटा नवनीत पहुंचे करनपुर, माड़पाल लगाया जनचौपाल 

जगदलपुर : मुक्ति मोर्चा के संयोजक एवं जनता कांग्रेस नेता नवनीत पहुंचे ग्राम पंचायत और माड़पाल ।  यहां पहुंच कर उन्होंने ग्रामीण आदिवासियों  से चर्चा के लिए जनचौपाल लगाया और ग्रामवासियों से चर्चा कर वहां की सुविधा समस्या विकास आदि की जानकारी ली विकास को लेकर फैसलों के बाद भी गांव में बुनियादी समस्याओं को चांद ने गंभीरता से लिया उन्होंने  कहा कि वह हमेशा बस्तर वासियों के साथ है।

जनता कांग्रेस नेता  नवनीत ने कहा कि एनएमडीसी नगरनार स्टील प्लांट के स्थापना के पश्चात भी,प्रभावित ग्राम पंचायतों का विकास संभव नहीं हो पाया  यह भाजपा और कांग्रेस के क्षेत्रीय विधायको द्वारा  जनता के प्रति अपने कर्तव्य में  बरती गई उदासीनता का प्रमाण है। दरअसल भाजपा कांग्रेस के पास कार्य योजना के साथ काम करने की इच्छा शक्ति का अभाव है ।केवल हवा हवाई राजनीति में लगे रहने वाली जनप्रतिनिधियों से बस्तर का विकास नहीं हो सकता।

इस अवसर पर जगदलपुर ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष अजय बघेल,विधानसभा प्रभारी संतोष सिंह, धनसिंग बघेल,किरण नाग एवं ग्राम पंचायत करनपुर के निवासी उपस्थित थे।