दो दिवसीय धाकड़ कप कब्बड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन...




दो दिवसीय धाकड़ कप कब्बड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन
धाकड़ क्षत्रिय राजपूत समाज ने आयोजित किया धाकड़ कप कब्बड्डी प्रतियोगिता
जगदलपुर : बस्तर धाकड़ क्षत्रिय राजपूत समाज, जगदलपुर के युवा संगठन के द्वारा दो दिवसीय धाकड़ कप कब्बड्डी प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम कुदालगांव में संपन्न हुआ प्रतियोगिता का सुभारम्भ हनुमान चालीसा के पाठ के साथ शुरू हुई जिसमें बस्तर जिले के 12 टीमों ने हिस्सा लिया और अपने खेल का प्रदर्शन किया जिसमें फ़ाइनल मैच में कोठियागुडा की टीम ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर चमचमाती ट्रॉफी और नगद 5100/- पर कब्ज़ा किया वहीं पर हिरलाभाटा की टीम ने भी अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया जिन्हें ट्रॉफीऔर 2100/-के साथ सम्मानित किया गया वहीं तृतीय स्थान पर रही खोरखोशा की टीम को भी नगद 1100/- और ट्रॉफी दिया गया।
कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि केदार ठाकुर, जगत सिंह
ठाकुर, कुरसो ठाकुर, प्रीतम ठाकुर, , विक्रम ठाकुर,भोला ठाकुर, अमित चंदेल, विजय ठाकुर, गौरव ठाकुर गजेंद्र ठाकुर, जय, प्रकाश, लोकेन्द्र ठाकुर, सुरेश ठाकुर, नीलम, मोहन, विघनेश्वर ठाकुर, लखन ठाकुर,जसवंत ठाकुर, चूमन ठाकुर, टिकेंद्र ठाकुर,
लखेर ठाकुर जीतेन्द्र ठाकुर, राजेंद्र ठाकुर, लखन ठाकुर,अभय, सोनसिंह,जोगेंद्र, बंटू राजू, गोलू ठाकुर, विवेक, पदम ठाकुर, चीकू,मोहित, सोमू, समन मोहन, मोनू,
मनीष ठाकुर चैन, संतोष, दीपक, मंजीत, सोमेन्द्र,अभिषेक,पंकज, करण सागर,सामु, हितेश, कमलेश
गजेंद्र ठाकुर,रोमनाथ ठाकुर, मंजू ठाकुर, लीना , दुर्गा , चांदनी ठाकुर सहित बड़ी संख्या में महिला युवा और बच्चे उपस्थित रहे और खिलाडियों का हौशला बढ़ाया और खेल का लुत्फ़ उठाया।इस पूरे प्रतियोगिता में बड़ी संख्या मे अन्य जिलों से भी समाज के लोग आगे आकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया।
इस पूरे प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में रहे मुरली सिंह ठाकुर और रविंद्र सिंह ठाकुर और मैच का आखों देखा हाल महेंद्र सिंह ठाकुर ने सुनाया और स्कोरिंग हरेंद्र ठाकुर के द्वारा किया गया।
जिसमें सैकड़ों की संख्या में समाज के बच्चे, महिला, युवा, बुजुर्ग उपस्थिति रहे।