केशडबरी के आश्रित ग्राम बोतका में भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम 1 अगस्त

केशडबरी के आश्रित ग्राम बोतका में भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम 1 अगस्त

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा(देवरबीजा) : बेरला जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत केशडबरी के सहायक ग्राम बोतका में लोकार्पण एवं भूमिपूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है सामुदायिक भवन का लोकार्पण एवं सी सी रोड का भूमिपूजन कार्यक्रम दिन रविवार 1 अगस्त समय 2 बजे स्थान बोतका इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक आशीष छाबड़ा, अध्यक्ष ता टीआर साहू सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा ,विशिष्ट अतिथि हीरादेवलाल वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत बेरला,केशर राजेश सोरी सदस्य जनपद पंचायत बेरला,ढालेंद्र पटेल सचिव पंचायत केशडबरी