बेमेतरा जिले की बड़ी खबर :संसदीय सचिव व विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे पाए गए कोरोना पॉजिटिव....संसदीय सचिवसहित 08 मरीज मिले....वर्तमान में अब जिले में सक्रिय मरीजो की संख्या 146




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा जिले में कोरोना मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ रहे है16 जनवरी रविवार को जिले में 08 मरीजों का पहचान हुआ है जिसमें बेमेतरा जिले के नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र विधायक व संसदीय सचिव गुरूदयाल सिंह बंजारे पाए गए कोरोना पॉजिटिव, संसदीय सचिव ने सोसल मीडिया के माध्यम से खुद दिये जानकारी ,और लोंगो से सतर्क रहने की अपील किये और सभी को मास्क लगाये और दो गज दूरी बनाकर रहने की सभी को बोले
आज जिले में 08 पॉजिटिव मरीज मिले जहां बेमेतरा शहरी से 02 , बेरला ब्लाक देवरबीजा से 04 ,साजा ब्लाक के देवकर से 01 नवागढ़ से 01 टोटल 08 पॉजिटिव मरीजों का पहचान हुआ है और सक्रिय मरीज जिले में 146 है