एसपी शर्मा के आतिथ्‍य में 12 दिवसीय योग शिविर का हुआ समापन

एसपी शर्मा के आतिथ्‍य में 12 दिवसीय योग शिविर का हुआ समापन

भीलवाड़ा। शहर के पुलिस लाईन में आज भारत विकास परिषद् की विवेकानन्‍द शाखा और पंतजलि योग समिती के ओर से आयोजित 12 दिवसीय योग शिविर का पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के आतिथ्‍य में समापन हो गया। योग शिविर में पुलिस कर्मियों और बच्‍चों को योग सिखाया गया। समापन में पुलिस अधीक्षक शर्मा ने पुलिस लाईन परिसर में नीम गिलोय के पौधे भी लगाये। जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने कहा कि इस योग शिविर में जवानों को योग, प्रणायाम के बारे में ट्रेनिंग व जानकारी प्रदान की गयी। हमने जवानों से अपील की है कि वे रोजना योग करें जिससे शरीर स्‍वस्‍थ रह सकें। कोरोना महामारी में स्‍वस्‍थ शरीर ही उससे बच पाया है। इसके लिए हम योग शिविर आयोजकों का आभार भी व्‍यक्‍त करते है। वहीं प्रशिक्षण प्राप्‍त करने आयी युवती चित्रा खटीक ने कहा कि योग शिविर मे हमें बहुत फायदा मिला है। हमने यहां से योग सिखा है और हमारा प्रयास रहेगा कि हम भी लोगों को योग सिखाये।