बेमेतरा जिले के.ग्रामीण महिलाओं को भी प्रजापति ईश्वरीय ब्रम्हकुमारी के शिक्षाओं से जोड़ेंगे:प्रज्ञा




प्रजापति ब्रम्हकुमारी विश्विद्यालय दीप प्रज्वलित कर प्रज्ञा निर्वाणी ने झांकी का किया शुभारम्भ*
संजूजैन:7000885784 नयाभारत.लाइव बेमेतरा:जिला मुख्यालय बेमेतरा के ब्रम्हकुमारी संस्थान में जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने नवरात्रि में माँ दुर्गा के नौ स्वरूप की झांकी दर्शन कार्यक्रम में बतौर दीप प्रज्वलन करने पहुँची जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने ब्रम्हकुमारी बहनो की कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आत्मा और जीवन चक्र के जटिल रहस्यों को जिस सरलता और उदाहरण के साथ समझाया जाता है वह बेहद सारगर्भित और ज्ञानवर्धक है,
ब्रम्हकुमारी बहन शशि दीदी ने सहज योग को सहज बना दिया है,मन की शांति और जीवन मे व्याप्त तनाव को दूर करने के साथ ही साथ तनाव रहित जीवन शैली के लिए ब्रम्हकुमारी विश्विद्यालय की शिक्षाए भारत ही नही अपितु पूरे विश्व को अपने ज्ञान दीप से करोङो आत्माओ को प्रकाशित और प्रज्वलित कर रही हैं,
पुराने विश्राम गृह के पास स्थित प्रजापति ब्रम्हकुमारी विश्विद्यालय के जिला शाखा में नवरात्रि की झांकियों के लिए विशेष आयोजन किये गए ,जहां बालिकाओ और शक्ति के स्वरूप नारी के दुर्गा अवतार की अभिकल्पना को समझाया गया ,ब्रम्हकुमारी शशि दीदी ने नि:शुल्क आत्म योग शिविर की जानकारी देते हुए कहा कि प्रातः काल ब्रम्हमुहूर्त में किये जाने वाला यह स्वयँ से स्वयँ का आत्म परिचय होता है,जिसे प्रत्येक आयु वर्ग के लोग कर सकते हैं...
प्रजापति ब्रम्हकुमारी आश्रम में जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने आत्म विकास के कार्यों की सराहना करते हुए ,ग्रामीण अंचलों में शिविर आयोजित कर वहां के महिलाओ को भी चैतन्य और जागृत करने का आग्रह किया है...