ग्राम पंचायत बिसपुर मे 15 तारीख से धर्म को आधार बनाकर जबरन काट रहें खड़े व कच्चे धान फसल इस तानासाही पर जल्द कार्यवाही नहीं तो करूँगा पीड़ितों के साथ आमारण अनशन - नरेन्द्र भवानी




बस्तर जिले के अंतर्गत कइयों गांव मे धर्म के आधार पर विशेष समाज के लोगो का जबरन काटा जा रहा है खड़ा फसल एवं कच्चा फसल और गांव घर से बहार भगाने का किया जा रहा है कार्य बिगड़ रही कानून व्यवस्था कानून के रखवाले है मुख दर्शक कैसे होगा संविधान का परिपालन - नरेन्द्र भवानी
दरभा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बिसपुर मे बीते 15 तारीख से विशेष समाज के लोगो का धर्म को आधार बनाके जबरन तानासाही दबंगई तरीको से उनका खड़ा फसल अथवा कच्चा फसल काटा जा रहा है मार पिट तक किया गया गांव से बहार जाने का फरमान भी दिया जा रहा अभी तक कोई सुधी लेने वाला नहीं पीड़ित भटक रहें यहाँ वहां क्या ऐसी ही होगा संविधान का परिपालन - नरेन्द्र भवानी
बस्तर जिले मे विशेष समाज के लोगो का अगर जबरन फसल काटना और जबरन घर गांव से बाहर निकालने का कृत्य दबंगो का नहीं हुवा कार्य खत्म तो पुलिस प्रशासन के खिलाफ बैठूंगा आमारण अनशन पर सम्पूर्ण जिम्मेदार प्रशासन की होगी - नरेन्द्र भवानी
जगदलपुर : मामले मे आम आदमी पार्टी के जगदलपुर प्रत्यासी नरेन्द्र भवानी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है की यह देश भारत देश है यहाँ बाबा भीमराव अम्बेडकर के भारतीय संविधान का आदेश चलता है जहां हर वर्ग के लोगो का हक अधिकार सुरक्षित है बावजूद बस्तर जिले के विभिन्न गांव मे विशेष वर्ग को मानने वाले लोगो का उनका हक अधिकार का हो रहा हनन वह भी खुल्लेआम कैसे होगा भारतीय संविधान के हक अधिकारो का परिपालन जवाब दें जिम्मेदार अधिकारी गण !
विशेष रूप मे बीते 15 तारीख से ग्राम पंचायत बिसपुर मे मसीही धर्म को मानने वाले लोगो के खड़े फसल काटा जा रहा है उनके कच्चे फसल काटा जा रहा है और तो और बकायदा विडियो मे यह कहकर बनाया जा रहा है की यह ईसाई लोग अगर हमारा बात नहीं मानेंगे तो हम ऐसी फसल काटेंगे और बेच देंगे अब बताइये इन्हे किसी पोलिस थाना कानून का कोई डर नहीं आखिर क्यूँ यह लोग खुल्लेआम कर रहें है यह गैर कानूनी कृत्य कौन सा कानून इन्हे यह सब करने का दिया है आदेश और तो और जिम्मेदार अधिकारियों को समय रहते आवेदन देकर मामले पर कार्यवाही करने हेतु किया जा रहा निवेदन बावजूद हालात बत से बत्तर होते जा रहें है बेहद निंदनीय कृत्य है !
ग्राम पंचायत बिसपुर मे 15 तारीख से आज अभी तक जबरन फसल कटाइ का गैर कानूनी कार्य है जारी जो बेहद निंदनीय है लोगो का सालो का मेहनत का कमाई है धान और तो और महिला के साथ किये है मार पिट अभी तक वह दूध पीलाती महिला है दरभा स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कोई सुध लेने वाला नहीं !
भवानी ने कहा है की जल्द से जल्द तत्काल मामले मे जांच कर कार्यवाही एफ आई आर नहीं हुई तो पीड़ितों के साथ जगदलपुर बस्तर मुख्यालय मे बैठूंगा आमारण अनशन धरना पर लेकिन लोगो के संविधानिक हक अधिकार का चीथड़े उडने दूंगा नहीं !