सन्नीबर्रा में फुटबॉल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन दोई (फुलचुही) की टीम रही विजेता
Football competition was organized in Sunnybarra. Doi (Phulchuhi) team was the winner.




उदयपुर - लखनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत दोई (फुलचुही) में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा नेता सौरभ अग्रवाल रहे वही वरिष्ट अथिति जनपद सदस्य मीना सिंह मानीदास महंत विजय पैंकरा पंडित सिंह जय सिंह शिवभजन सिंह रहे शक्तिकेंद्र प्रभारी मानबोध सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया
अथित्यो की गरिमामय उपस्थिति में सन्नीबर्रा और दोई के बीच फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच आयोजित हुआ जिसमें दोई की टीम विजेता हासिल किया विजेता टीम को मुख्य अतिथि के द्वारा 12 हजार रुपये एवं मेडल मैडल देकर सम्मानित किया गया वहीं उप विजेता को 8 हजार रुपए एवं मैडल दिया गया टूर्नामेंट 22 दिसंबर से लगातार खेला जा रहा था सौरभ अग्रवाल द्वारा सभी खिलाड़ियों को बधाई दिया साथ ही लगातार प्रैक्टिस करके खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने बात कही गई सौरभ अग्रवाल द्वारा मैन ऑफ द मैच संजय को भी प्रस्कृत किया
इस दौरान - संतराम सुभाष सुनील नरेश अमरेश सुखी अरविंद लखन रामलाल गोपाल मंथन एवं खिलाड़ियों के साथ भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहें