बस्तर प्रखंड ने बनाया 38 वां बजरंग दल स्थापना दिवस : नगर सन्योजक लच्छू कश्यप




विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल बस्तर प्रखंड ने हनुमान मंदिर में 38 वा बजरंग दल स्थापना दिवस कार्यक्रम मनाया l
जगदलपुर। उपस्थित सभी बजरंगीयों को संबोधित करते हुए बजरंग दल नगर संयोजक श्री लच्छू कश्यप ने कहां की बजरंग दल की स्थापना 8 अक्टूबर 1984 को उत्तर प्रदेश विषम मे परिस्थितियों में हुआ,राम जानकी रथ जब पूरे देश में भ्रमण हेतु निकाली गई थी तब उस समय के तत्कालीन सरकार ने रथ को सुरक्षा देने से इंकार कर दिया था तब जाकर सभी साधु-संतों ने आह्वान कियाl देश के हिन्दू युवाओं को संगठित कर रथ को सुरक्षित पूर्ण पूरे देश भर में भ्रमण कर उचित स्थान पर पहुंचाया बजरंग दल ने l बजरंग दल जो बाबरी नामक कलंक ढांचा को गिराने में अहम भूमिका निभाई थी एवं कई बजरंगी उस धर्म की लड़ाई में अपनी जान की आहुति देनी पड़ी थीं इस प्रकार बजरंग दल हमेशा देशहित राष्ट्रहित धर्महित पर कार्य करता है l
यह रहे उपस्थित :-
प्रखंड मंत्री सिकंदर कश्यप , प्रखंड संयोजक कमलेश नाग, नगर अध्यक्ष विवेक शुक्ला, नगर मंत्री शिवा नाग, नगर संयोजक लच्छू कश्यप, गौ रक्षा प्रमुख शंकर मौर्य , मानसाय बघेल, मन्दिर पूजारी हरी ठाकुर ,आंनद नाग, नेहरू लाल, राजा ठाकुर, जय ठाकुर, जय प्रकाश ठाकुर, कीरण सेठिया, उमेश ,मुकेश, सोनू, दिनेश, सुनील, दसी, किशन, साहिल, गौरव पटेल, कुंज बघेल l