CG:लावातरा में घर-घर दस्तक देकर किया कोरोना टीकाकरण




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेरला विकासखंड के ग्राम लावातरा में संपूर्ण टीकाकरण अभियान के अंतर्गत सरपंच ,सचिव , शिक्षक , स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, रोजगार सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं , स्वयं सेवकों आदि ने घर घर पहुंच कर लोगों को टीका लगवाने हेतु प्रेरित कर टीकाकरण किया। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सहित पूरे भारतवर्ष में संपूर्ण टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत सभी लोगों को कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचाव एवं सुरक्षा हेतु टीका लगाने हेतु प्रेरित कर टीकाकरण किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत ग्राम लावातरा में अधिकांश लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है किंतु किसी कारणवश टीकाकरण स्थल पहुंचकर कोरोना टीका न लगवा पाने वाले लोगों को घर-घर दस्तक देकर एवं उन्हें प्रेरित करके टीकाकरण किया गया। श्री भुवन लाल साहू व्याख्याता शासकीय हाईस्कूल लावातरा के द्वारा लोगों को टीकाकरण की आवश्यकता , लाभ एवं दूरगामी सकारात्मक परिणाम से लोगों को अवगत करा कर उन्हें टीकाकरण कराने एवं शासन की संपूर्ण टीकाकरण अभियान को सफल बनाने हेतु ग्राम वासियों को प्रेरित किया गया।
श्री केहर सिंह साहू सचिव ग्राम पंचायत लावातरा के द्वारा लोगों में फैली टीका से संबंधित विभिन्न भ्रांतियों को दूर किया गया। इस दौरान बुजुर्ग एवं स्तनपान कराने वाली महिलाओं का भी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा मार्गदर्शन देकर घर - घर जाकर टीकाकरण किया गया ।
इस घर - घर दस्तक देकर टीकाकरण अभियान में सरपंच श्रीमती सीता बाई कुर्रे, सचिव श्री केहर सिंह , शिक्षक श्री भुवन लाल साहू, पूर्व सरपंच श्री साहेब दास कुर्रे, श्री डुगेश्वर पाटिल RHO, रोजगार सहायक श्रीमती अनुसुइया साहू , आंगनबाड़ी कार्यकर्तागण श्रीमती मंजू साहू , श्रीमती बिशाखा साहू, स्वयंसेवकगण कुमारी काजल साहू एवं कुमारी राधिका साहू का विशेष सहयोग रहा।