नरेंद्र मोदी का तुगलगी फरमान, किसानो के लिए बनी आफत

नरेंद्र मोदी का तुगलगी फरमान, किसानो के लिए बनी आफत
नरेंद्र मोदी का तुगलगी फरमान, किसानो के लिए बनी आफत
नरेंद्र मोदी का तुगलगी फरमान, किसानो के लिए बनी आफत
 
सम्मान निधि का श्रेय लेने वाले बीजेपी वसूली का भी ले श्रेय
 
जगदलपुर। छतीसगढ़ आईटी सेल व सोसल मीडिया के मीडिया प्रभारी योगेश पानिग्रही ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि बीजेपीनीत नरेंद्र मोदी सरकार ने एक बार फिर नोटबंदी की तरह  तुगलगी फरमान जारी कर धरती पुत्र किसानो के लिए आफत खड़ी कर दी है और उनसे सम्मान निधि वसूली करने का आदेश दिया है जिससे किसान परेशान हैं वहीं किसान सम्मान निधि का श्रेय लेने वाले बीजेपी नेता नौटंकी कर रहे हैं जबकि वसूली का श्रेय भी इन्हे लेना चाहिए। 
 
छतीशगढ़ आई टी सेल व सोशल मीडिया के मीडिया प्रभारी योगेश पानिग्रही ने आगे लिखा है कि   बस्तर में बीजेपी इन दिनों हर वर्ग को बरगलाने का काम कर रही है और केंद के नरेंद्र मोदी सरकार के तुगलगि फरमान से जनता का ध्यान हटाने के लिए अपनी झूठ बोलो की नीति को सौ बार बोलकर सही साबित करने के लिए बस्तर के कई तहसीलों में जाकर बीजेपी नौटंकी कर तहसीलदारों को ज्ञापन देकर कर सुर्खियां बटोरने मे लगी हुई हैं लेकिन धरती पुत्र किसान बीजेपी के इस नौटंकी को समझ गये हैं कि यह बस्तर के बीजेपी नेताओं की चुनावी वर्ष में नौटंकी के सिवाय कुछ भी नहीं हैं।
 
योगेश पानिग्राही ने केदार, लच्छू सहित किसी भी बड़े नेताओं का नाम लिए कहा कि किसानो के हित के लिए स्थानीय नेताओं को नौटंकी छोड़ कर किसानो से माफी मांगनी चाहिए और तुगलक नरेंद्र मोदी से यह काला आदेश वापस लेने के लिए दवाब बनाया जाना चाहिए जिससे  बस्तर के हजारों किसानों को इंसाफ़ मिले।