भाजपा-के वरिष्ठ नेता श्री मनोज देव सहित भाजपा नेता पहुंचे वन कर्मचारी संघ के धरना को समर्थन देने




सुकमा- छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ के धरने पर समर्थन देने पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोज देव व युवा नेता दिलीप पेद्दी सहित अन्य भाजपा नेता । 31 मार्च गुरुवार को रेंज आफिस परिसर सुकमा मे धरने पर बैठे वन कर्मियों को समर्थन देने भाजपा नेता पहुंचे, विदीत हो कि छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ के बैनर तले 21 मार्च से पूरे प्रदेश मे करीब दस हजार कर्मचारी अपनी 12 सूत्रीय मांगो को लेकर हडताल पर बैठे है । वन कर्मीयो के इस अंदोलन से जंगल मे अवैध कटाई का खतरा बढा है व जंगलों मे आग लगना निरन्तर जारी है साथ ही वन कर्मचारियों के इस अंदोलन से वनो की सुरक्षा,वन कार्यालय और जंगलों का कामकाज पूरी तरह ठप्प हो चुका है ।
भाजपा नेताओं ने धरना स्थल पहुंच कर वन कर्मचारियों के समर्थन मे सरकार को खुब लताडा, भाजपा नेताओं ने कहा प्रदेश की झूठी वादाखिलाफी कांग्रेस सरकार तत्काल वन कर्मियों के 12 जायज मांगो को पूर्ण करे । गंगा जल की खसम का कर मात्र सत्ता प्राप्त करने के उद्देश्य से झूठे वादे किये अब पूरा नही कर पा रही है सरकार जिसमें अनेक कर्मचारी संघ लगातार अंदोलन रत है ।
छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ विषम परिस्थितियों मे भी अपनी सेवाएं देने पिछे नही हटती है सरकार तत्काल वन कर्मियों के 12 मांगों को पूर्ण करे अन्यथा वन कर्मियों का अंदोलन और बढा होगा जिससे भाजपा भी वन कर्मियों के समर्थन मे धरना प्रदर्शन व अंदोलन करने विवश होगी जिसके लिए जिम्मेदार राज्य सरकार होगी । वन कर्मियों के धरने को समर्थन देने पहुंचे भाजपा नेताओं मे प्रमुख रूप से श्री मनोज देव, दिलीप पेद्दी, आयताराम मंडावी, विनोद बैस, शोभन गंदामी, दिपक नेताम, व अन्य उपस्थित रहे ।