अपराध एवं अपराधी रोकने पुलिस करेगी सख्त कार्यवाही: अम्बर सिंह भारद्वाज टीआई साजा




संजूजैन:7000885784
बेमेतरा: साजा में नव पदस्थ निरीक्षक अम्बरसिंह भारद्वाज ने स्थानीय पत्रकारों से सौजन्य भेंट की और कहा कि क्षेत्र में अमन चैन शांति स्थापित कि दिशा में कार्य करेंगे उन्होंने पत्रकारों से कहा कि गुंडे बदमाश और शराबियो पर नकेल कसी जाएगी वहीं नाबालिक बच्चों एवं बिना लाइसेंस धारी वाहन चालकों द्वारा जो दो पहिया वाहन चलाते हैं देखे जा रहे हैं उस पर भी त्वरित कार्रवाई की जाएगी
श्री भारद्वाज ने कहा कि नगर की समस्त दुकाने देर रात तक जो खुली रहती है उन्हें समझाईश देकर बंद कराया जाएगा जिससे कि अपराधी किस्म के लोगो का जो जमावड़ा होटल पान ठेला एवं चकना सेंटरों में होता है उस पर लगाम लगाई जाएगी नगर की यातायात व्यवस्था जो लगातार जाम लगता है की दिशा में भी कार्य किया जाएगा
साजा पुलिस इस दिशा में अपना कार्य करना प्रारंभ कर दी है साजा ही नहीं साजा थाना क्षेत्र में पड़ने वाले गांवो में भी गश्त में तेजी लाई जाएगी उन्होंने सट्टा, जुआ और अवैध शराब के क्षेत्र में भी लगाम लगाने की बात कही है श्री भारद्वाज ने कहा कि कुछ मनचले युवकों द्वारा बाइकर्स स्टाइल में नगर की भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में दुपहिया वाहन सर्कस की तरह करतब दिखाते हुए चलाते हैं उस पर भी तत्काल लगाम लगाया जाएगा
नगर के कुछ स्थानो एवं चकना सेंटरों पर जो बदमाश किस्म के लोग देर रात तक दुकानें खुली होने के कारण जमावड़ा करते मिलेंगे उन पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी श्री भारद्वाज ने कहा कि साजा,कोदवा एवं साजा थाना क्षेत्रमें जितने भी गांव आते है वहां पर भी कानून व्यवस्था को सुधारने हेतु लगाम लगाया जावेगा
इस दौरान शहर पत्रकार संघ के संरक्षक-लक्ष्मीनारायण चांडक, अध्यक्ष- कृष्णा राठी, कमलाकांत मिश्रा, राजू शर्मा,प्रमोद गुप्ता,टुमेश जायसवाल,निकेश जैन आदि उपस्थित थे