कंचनपुर नहर मुख्यमार्ग में तेज रफ्तार बाइक सवार लोहे के रैलिंग से टकराये नाबालिक युवक की मौत दूसरे की हालत गंभीर जिला अस्पताल रेफर।




नयाभारत लखनपुर सितेश सिरदार:–लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कंचनपुर के समीप कुंवरपुर बांध मुख्य नहर सड़क किनारे ऐन मोड़ पर बने रेलिंग से एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल R15 गाड़ी क्रमांक सीजी 15 ईसी 0817 आज करीब 3-4 बजे के आसपास टकरा गई। मोटरसाइकिल में सवार एक युवक सुशील कुमार विश्वकर्मा आ0 परमेश्वर विश्वकर्मा (बिनकरिया) ग्राम कुंवरपुर हालमुकाम ग्राम अधला के सिर में गहरा चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गया। वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सूचना पर लखनपुर पुलिस घटनास्थल पहुंच मृतक के शव तथा घायल लड़के को अपने कब्जे में लेकर लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर लाया जहां मृतक के शव को मरच्युरि में रखवा दिया गया है,वहीं घायल युवक के नाजूक हालत को देखते हुए डाक्टरों ने लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से अम्बिकापुर जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है दोनों युवक 26 मार्च दिन मंगलवार के दोपहर तेज गति से ग्राम लटोरी के तरफ जा रहे थे। नहर मोड़ पर मोटरसाइकिल चालक युवक अपना संतुलन खो बैठा और मोटरसाइकिल रेलिंग से जा टकराई पीछे बैठे नाबालिग युवक सुशील विश्वकर्मा के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण मौत हो गया। शव का पोस्टमार्टम 27 मार्च को हो सकेगा,बहरहाल लखनपुर पुलिस मामले की जांच करने जुटी है।