लखनपुर विधायक निवास में होली मिलन समारोह में महिलाओं ने विधायक के साथ जमकर खेला रंग गुलाल।




लखनपुर नयाभारत सितेश सिरदार:–आज 26 मार्च दिन मंगलवार को अम्बिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल के लखनपुर निवास में अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सिरकोतगा रजपुरीकला, लहपटरा, के महिलाओं ने होली मिलन समारोह में शामिल होकर विधायक अग्रवाल को रंग गुलाल लगाकर होली मनाया। महिलाओं का सम्मान करते हुए विधायक अग्रवाल डीजे साउण्ड सिस्टम में चल रहे फाग गीत के धुन पर थिरके। समारोह में शामिल होने आये महिलाओं को रंगोंत्सव होली की बधाई एवं शुभकामनाए दी।