लखनपुर का नाम रोशन करते हुए लखनपुर की बेटी सुरभि अग्रवाल ने सीए की परीक्षा निकाला
Enlightening the name of Lakhanpur, Lakhanpur's daughter Surabhi Agarwal took the CA exam.




सरगुजा - लखनपुर की प्रतिष्ठित व्यवसाई एवं समाज सेवी श्री प्रेमचंद अग्रवाल एवं सुलचना देवी की सौपुत्री एंव सुनील अग्रवाल नीलम अग्रवाल की पुत्री सुरभि अग्रवाल ने सीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने परिवार समाज एवं नगर का नाम रोशन किया हैं सुरभि सरस्वती शिशु मंदिर लखनपुर एवं कार्मेल स्कूल अंबिकापुर से 10 वी उत्तीर्ण कर 11 वी 12 वी डीपीएस भिलाई से उत्तीर्ण किया हैं। सुरभि हमेशा से ही पढ़ाई लिखाई मैं काफी मेहनती रही हैं और दिल्ली में रहकर और पढ़कर सीए की तयारी कर परीक्षा दी जिसमे उत्तीर्ण होकर सभी को गौरवंतित किया हैं। पूरे लखनपुर मैं खुशी का माहोल हैं एवं सभी ने सुरभि और उनके परिवार को बधाई दिया हैं। साथ ही सुरभि ने सभी का धन्यवाद देते हुए बताया हैं की मुझे बहुत ही हर्ष हो रहा हैं की मुझे मेरे परिवार ननिहाल एवं गुरुजनों का विशेष योगदान एवं आशीर्वाद प्राप्त हुआ हैं और मेरे सीए का श्रेय मेरी मां एवं दादी जी को जाता हैं।