लखनपुर निवासी सुरभि अग्रवाल ने सीए की परीक्षा निकालकर लखनपुर सहित क्षेत्र का नाम किया रोशन।




नया भारत सितेश सिरदार:–लखनपुर की प्रतिष्ठित व्यवसाई एवं समाजसेवी प्रेमचंद अग्रवाल एवम श्रीमती सुलचना देवी की सौपुत्री एवम सुनील अग्रवाल, नीलम अग्रवाल की पुत्री सुरभि अग्रवाल ने C.A. की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने परिवार समाज एवम नगर सहित आसपास क्षेत्र का नाम रोशन किया। सुरभि अग्रवाल सरस्वती शिशु मंदिर लखनपुर एवम कार्मेल स्कूल अंबिकापुर से 10वी उत्तीर्ण कर 11 वी 12 वी डीपीएस भिलाई से उत्तीर्ण किया । सुरभि हमेशा से ही पढ़ाई लिखाई मैं काफी मेहनती रही हैं, और दिल्ली में रहकर और पढ़कर C.A. की तैयारी कर परीक्षा दी जिसमे उत्तीर्ण होकर सभी को गौरवंतित किया, पूरे लखनपुर सहित क्षेत्र मैं खुशी का माहोल हैं एवम सभी ने सुरभि और उनके परिवार को बधाई एवम सुभकामनाएं दिय । साथ ही सुरभि ने सभी का धन्यवाद देते हुए बताया हैं की मुझे बहुत ही हर्ष हो रहा हैं की मुझे मेरे परिवार ननिहाल एवम गुरुजनों का विशेष योगदान एवम आशीर्वाद प्राप्त हुआ हैं और मेरे c.a. का श्रेय मेरी मां एवम दादीजी सहित पूरे परिवार को जाता हैं ।