भाजपा प्रदेश अध्यक्ष क्षेत्रीय विधायक जगदलपुर के खुद के वार्ड की बेटी सफीना बाघ 3 दिन से लापता, कार्यवाही की सुस्त चाल, परिवार सहित शहर दुखी ,जांच मे प्राथमिकता की कमी, चिंता का विषय - नवनीत चाँद




भाजपा प्रदेश अध्यक्ष क्षेत्रीय विधायक जगदलपुर के खुद के वार्ड की बेटी सफीना बाघ 3 दिन से लापता, कार्यवाही की सुस्त चाल, परिवार सहित शहर दुखी ,जांच मे प्राथमिकता की कमी, चिंता का विषय - नवनीत चाँद
राज्य सरकार की महिला सुरक्षा योजनाओं सिर्फ प्रचार और भाषणों तक सीमित, जमीनी सच्चाई से इसका कोई लेना देना नहीं, विधायक करवाये जांच - जनता कांग्रेस जे /मुक्ती मोर्चा
जगदलपुर : बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के बस्तर संभाग अध्यक्ष नवनीत चाँद बयान जारी करते हुए कहा कि, जगदलपुर शहर के क्षेत्रीय विधायक के गृह शांति नगर वार्ड की निवासी 16 वर्षीय सफीना बेगम विगत तीन दिनों से घर से लापता है। संबंधित थाने में परिवार में विधिवत लिखित रूप से शिकायत दर्ज कराई है।
परंतु जांच की कार्यवाही के सुस्त चाल ने पीड़ित परिवार सहित संपूर्ण शहर वासियों के लिए एक गंभीर चिंता की लकीर खींच दी है। एक तरफ राज्य की सरकार लगातार अपने प्रचार प्रसार में महिला सुरक्षा को महत्वपूर्ण मुद्दा बना जनता के बीच वहा -वाही लूटने का कोई कसर नहीं छोड़ा है। तो वही देश के गृह मंत्री ने अपने छत्तीसगढ़ प्रवास पर विशेष तौर से बस्तर की कानून व्यवस्था पर कई सुधार की बात कही है तो वही तीन दिन से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, क्षेत्र के विधायक के गृह वार्ड से 16 वर्षीय लापता युवती का अब तक कोई सुराग नही पता लगा पाना सरकार की महिला सुरक्षा योजना की जमीनी हवा निकाल रहा है।
शहर की संवेदनशील विषय पर जगदलपुर की बेटी की सुरक्षा की चिंता व्यक्त करते हुए, बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं जगदलपुर क्षेत्रीय विधायक से अपील करता है की इस संवेदनशील मामले पर हस्तक्षेप कर, विभागीय जांच की समीक्षा करते हुए पीड़ित परिवार को राहत दिलवाए नही तो जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे समाधान की मांग को लेकर जिले के पुलिस अधीक्षक एवं आई जी बस्तर संभाग से पीड़ित परिवार के साथ मुलाकात कर ज्ञापन सौपैगा।