CG - पातरीपारा से विश्रामपुरी को जोड़ने वाली सड़क के बीचों-बीच गढ्ढे होने से लोगों को हो रही है परेशानी...

CG - पातरीपारा से विश्रामपुरी को जोड़ने वाली सड़क के बीचों-बीच गढ्ढे होने से लोगों को हो रही है परेशानी...
CG - पातरीपारा से विश्रामपुरी को जोड़ने वाली सड़क के बीचों-बीच गढ्ढे होने से लोगों को हो रही है परेशानी...

पातरीपारा से विश्रामपुरी को जोड़ने वाली सड़क के बीचों-बीच गढ्ढे होने से लोगों को हो रही है परेशानी 

केशकाल / विश्रामपुरी : कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बालेंगा स्थित पातरीपारा से ब्लाक मुख्यालय को‌ जोड़ने वाली सड़क पर गड्डे होने से यहां से गुजरने वाले ग्रामीणों को हो रही परेशानी।

कभी भी बड़े हादसे होते हुए देखा जा सकता है इन दिनों इस रास्ते से गुजरना भी मुश्किल हो गया है जानकारी के अनुसार पिछले कई सालों से यही हाल है जगह जगह पर‌
बड़े बड़े गड्ढे होने के कारण हादसे को आमन्त्रित होते हुए देखा जा सकता है ग्रामीणों का कहना है कि गर्मी के दिनों में तो ठीक है पर जैसे ही बरसात का आगमन होता है तो परेशानी का सामना करना पड़ता है अभी तक कोई अधिकारी कर्मचारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं प्रशासन भी ध्यान नहीं दे रहे हैं अगर इस रास्ते को सही समय पर सुधार किया जाएगा तो सभी के लिए और इस रास्ते से गुजरने वाले को भी राहत मिलेगी इस ग्राम को जोड़ने वाले हरवेल बालेंगा बासकोट लिहागांव पारोंड इसी रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है।