पुलिस के जवानों द्वारा वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए मंदिर केम्पस में किया श्रमदान

पुलिस के जवानों द्वारा वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए मंदिर केम्पस में किया श्रमदान

सुकमा-आज तोंगपाल नगर के ह्रदय स्थल पर स्थित माँ दुर्गा मंदिर के केम्पस के अंदर, बाबा रामदेव मंदिर, व सभी जगहों पर तोंगपाल थाना प्रभारी के मार्गदर्शन में स्वच्छता अभियान चलाया गया, कोविड19 महामारी के वजह से पिछले 2,3 महीनों से मंदिरो में अच्छे से देखभाल नही हो पा रहा था । मंदिर परिसर में पेड़ों के सूखे पत्ते ,झाड़ियां, बेकार की घास व कूड़ा-कचरा को हटाकर साफ-सफाई की गई

 

आज सुबह थाना प्रभारी श्री विजय पटेल एवं पुलिस जवानों के द्वारा श्रमदान कर पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने की तोंगपाल नगर वासियों से अपील भी की है।