CG BMT:डी ए वी जाँता में गणित, विज्ञान व कला प्रदर्शनी का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ..डी ए वी जाँता में गणित,विज्ञान व कला प्रर्दशनी के साथ साथ रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न हुए..कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरूचि सिंह (IAS)SDM बेमेतरा




संजू जैन7000885784
बेमेतरा(दाढ़ी):बेमेतरा डी ए वी स्कूल जांता में श्रीनिवास रामानुजन का जयंती विशेष पर "कल्पना का आश्चर्य" कार्यक्रम में बेमेतरा जिला से सुश्री सुरुचि सिंह जी(आई ए एस)अनुभागीय अधिकारी मुख्यअतिथि व अरविंद कुमार मिश्रा जी जिला शिक्षा अधिकारी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे साथ ही अतिथि में आत्मानंद स्कूल बेमेतरा प्रचार्या सुदेशा चटर्जी, प्रचार्या भारती शर्मा गवर्मेंट हाई स्कूल जांता, छात्रावास अधीक्षिका उमा जाटव, संकुल समन्यक जितेंद्र कुमार साहू इस विशेष दिवस के उपलक्ष्य में गणित,कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी में शामिल हुए है, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुश्री सुरुचि सिंह जी(आई ए एस) अनुभागीय अधिकारी बेमेतरा द्वारा सर्वप्रथम मां छत्तीसगढ़ महतारी, माँ सरस्वती व रामानुजन जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किए तत्पश्चात, गणित, विज्ञान व कला प्रर्दशनी का फीता काट कर शुभारंभ किए। गणित दिवस व साइंस एग्जीबिशन के साथ- साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी भव्य आयोजन हुआ जिसमें आसपास के गवर्नमेंट स्कूल जांता, ओड़िया,अगरी, दाढ़ी व आत्मानन्द बेमेतरा से भी विद्यार्थियों के साथ-साथ लगभग एक हजार से ऊपर लोगों ने आज के विभन्न प्रदर्शनी व संस्कृतिक कार्यक्रम जिसमें साइंस,मैथ नाटक,व लोकनृत्य,पारंपरिक नृत्य संगीत का लुप्त उठाए।
अनुभागीय अधिकारी,जिला शिक्षा अधिकारी, व अतिथियों ने बाल प्रतिभाओं को देखते हुए सभी लगभग साथ सौ छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए मॉडलों सराहना किए । सुश्रीसुरुचि (आई ए एस) एस डी एम ने बच्चों को बाल वैज्ञानिक के रूप में आगे बढ़ते देख रही बताया, एवं सभी बाल वैज्ञानिकों की सराहना भी किए। सभी छात्रों को प्रत्येक गतिविधि में भाग लेना चाहिए और अपनी जो प्रतिभा है उस को आगे बढ़ाना चाहिए जिसमें रुचि है वही बनने का सलाह भी दिए, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री अरविंद कुमार मिश्रा जिला शिक्षा अधिकारी ने आज के कार्यक्रम को व बच्चों द्वारा बनाए गए गणित के मॉडल, विज्ञान आदि सभी विषयों के विभिन्न मॉडलों को देखते हुए बताया कि ग्रामीण अंचल में बच्चों में छुपी हुई प्रतिभा को डीएवी स्कूल आगे बढ़ा रहे हैं, साथ ही डी ए वी के बच्चे को प्रतिभा के धनी होने के साथ सर्वांगीण विकास हो रहे। एवं अन्य अथितियों ने भी विद्यार्थियों के प्रतिभा को विशेष सराहना किए। साथ ही जजमेंट के लिए प्रमुख भूमिका रसायन शास्त्र श्रीमती सुदेशा चटर्जी प्रिंसिपल सजेस बेमेतरा, एवं व्याख्याता जीवविज्ञान स्मृता अग्रवाल,व्याख्या निमिसा कौर वाणिज्य, सामाजिक विज्ञान,व्याख्यता भौतिकी ग्रीष्मा दिनेश सजेस बेमेतरा ने अहम भूमिका निभाई। सभी जजों ने प्रत्येक मॉडल व प्रर्दशनी बनाए छात्रों से रूबरू हुए, साथ ही सभी प्रर्दशनी के सराहना भी किए।
विद्यालय के प्राचार्य पी.एल.जायसवाल ने जानकारी साझा किया कि शालेय परिवार आज के कार्यक्रम का थीम "कल्पना का आश्चर्य" था जिसमें 'गणित दिवस',साइंस हुमानीतिस एग्जीविशन दिवस, व हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, समाजिक विज्ञान, वाणिज्य संगीत कंप्यूटर योग खेल आदि सभी विषयों आज का प्रदर्शनी लगाया गया था बच्चों ने केवल 2 दिन की ही तैयारी में भाग लेकर सब का मनमोहन लिया, वास्तव में छात्र- छात्रों ने अनेकों मॉडल प्रस्तुत किए बधाई एवं शुभकामना देते हुए श्री जायसवाल ने उद्बोधन में कहा-"आज हम एस.रामानुजन की 136 वीं जयंती मना रहे हैं। इस दिन रामानुजन की महत्वपूर्ण योगदान के कारण उन्हें समर्पित कर रहे हैं। गणित दिवस, विज्ञान व कला का मुख्य उद्देश्य लोगों को गणित व विज्ञान के महत्व को अवगत कराना है। यह हमारे दैनिक जीवन को कैसे प्रभावित करता है या हमारे दैनिक जीवन में कैसे मवजूद है। यह युवा मन को विषय में सक्रिय रुचि लेने के लिए भी प्रोत्साहित करता है। वही क्लस्टर लेवल खेल , जोनल लेवल खेल के विजयी छात्राओं व नेशनल के लिए चयनित विद्यार्थियों को एस डी एम व जिला शिक्षा अधिकारी ने अपने कर कमलों से मैडल व सर्टिफिकेट देकर पुरुस्कृत किए। सभी अतिथियो ने सभी विद्यार्थियों को नगद राशि के साथ प्रोत्साहित किए कार्यक्रम का समापन वैदिक शांति पाठ से किया गया।संस्था के प्राचार्य पी एल जायसवाल व शिक्षक ललित देवागन,राहुल पटेल,अखिलेश पटेल, ज्ञानेश्वर साहू, निशु गुप्ता,अनिल कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, अमित कुमार,गोविंद साहू,आयुषी जैन,कैलाश सिंह, राजा तनतुवे,छोटू राम साहू, मनीषा सोनी,सविता साहू, रेणुका पटेल, रितिका साहू, आरती धीवर, सरिता साहू, सुमित्रा पटेल, दीपिका वर्मा, सुखदेव साहू ,विजय चंद्राकर, गीता साहू, नरेश साहू आदि सभी ने आज के सफल आयोजन हेतु भूमिका निभाई।