तोंगपाल पहुंचे भवानी कहा छत्तीसगढ़ मे बिगड़ता कानून व्यवस्था , चल रहा है गुंडा गर्दी का सरकार, सुकमा जिले के छिंदगढ़ ब्लॉक, अंतर्गत थाना तोंगपाल के चिउरवाडा मे मसीही मानने वालों को खेती नहीं करने देनें व जान से मारने की धमकियां, कई बार हो चुका है शिकायत, लोगो को मिले उनका मौलिक अधिकार का हक, नहीं तो करूँगा आंदोलन,जाऊँगा उच्च न्यायालय के शरण :- नरेन्द्र भवानी / छ. ग. यु. म

तोंगपाल पहुंचे भवानी कहा छत्तीसगढ़ मे बिगड़ता कानून व्यवस्था , चल रहा है गुंडा गर्दी का सरकार, सुकमा जिले के छिंदगढ़ ब्लॉक, अंतर्गत थाना तोंगपाल के चिउरवाडा मे मसीही मानने वालों को खेती नहीं करने देनें व जान से मारने की धमकियां, कई बार हो चुका है शिकायत, लोगो को मिले उनका मौलिक अधिकार का हक, नहीं तो करूँगा आंदोलन,जाऊँगा उच्च न्यायालय के शरण :- नरेन्द्र भवानी / छ. ग. यु. म
तोंगपाल पहुंचे भवानी कहा छत्तीसगढ़ मे बिगड़ता कानून व्यवस्था , चल रहा है गुंडा गर्दी का सरकार, सुकमा जिले के छिंदगढ़ ब्लॉक, अंतर्गत थाना तोंगपाल के चिउरवाडा मे मसीही मानने वालों को खेती नहीं करने देनें व जान से मारने की धमकियां, कई बार हो चुका है शिकायत, लोगो को मिले उनका मौलिक अधिकार का हक, नहीं तो करूँगा आंदोलन,जाऊँगा उच्च न्यायालय के शरण :- नरेन्द्र भवानी / छ. ग. यु. म

तोंगपाल पहुंचे भवानी कहा छत्तीसगढ़ मे बिगड़ता कानून व्यवस्था , चल रहा है गुंडा गर्दी का सरकार, सुकमा जिले के छिंदगढ़ ब्लॉक, अंतर्गत थाना तोंगपाल के चिउरवाडा मे मसीही मानने वालों को खेती नहीं करने देनें व जान से मारने की धमकियां, कई बार हो चुका है शिकायत, लोगो को मिले उनका मौलिक अधिकार का हक, नहीं तो करूँगा आंदोलन,जाऊँगा उच्च न्यायालय के शरण :- नरेन्द्र भवानी / छ. ग. यु. म

जगदलपुर : मामले मे छत्तीसगढ़ युवा मंच के संस्थापक नरेन्द्र भवानी नें कहा है की सुकमा जिले के थाना तोंगपाल अंतर्गत ग्राम पंचायत चिउरवाडा मे लगातार मसीही मानने वालों के साथ धर्म आधारित छुवाछुत और उनके निजी भूमियो पर खेती बाडी नहीं करने देना और जान से धमकी देने जैसा घटना को अंजाम दिया जा रहा है, पिछले वर्ष तो एक बुजुर्ग को इतना मारा गया की वह बुजुर्ग 24 घंटो तक बेहोश रहा, और बेहद दुःखी मन के साथ कहना पड़ रहा है की इतना बड़ा घटना घटने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं, और आज फिर से वही स्थिति निर्मित हो रही है, जहां खेती करने से मना किया जा रहा है, खेत मे बोआई करने आया ट्रेक्टर पर 5051 पाँच हजार इकयावन रुपय का चालान लिया गया, एक छोटे भाई अपने बड़े भाई को कहता है अगर यह जमीन पर खेती करोगे तो खेत मे आकर तीर के साथ मारूंगा, ऐसा खुलेआम धमकी से यह तो साफ है की कानून पुलिस का डर बिलकुल ख़त्म हो चूका है।

वही भवानी नें आगे कहा है की आज दिनांक 19 जून 2024 को भी पीड़ित आवेदको को थाना तोंगपाल बुलाया गया, मै खुद स्वयं उपस्थित था लगभग 4 घंटा इन्तेजार करने के बाद भी थाना प्रभारी जी नहीं मिले ऊपर से डियूटी मे तैनात आफिसर द्वारा कल आइये या परसो आइये आवेदको को कहा गया, और मौजूदा हालात गांव मे ऐसा है की कभी भी कुछ भी हो सकता, पूरा माहौल देख ऐसा समझ आ रहा है की भाजपा सरकार मे मसीही मानने वालों का उनका मौलिक अधिकारो को कुचला जा रहा है, दबाया जा रहा है जो बेहद निंदनीय विषय है, समय रहते हालात को कंट्रोल करना ही एक जिम्मेदार अधिकारी का काम है, संभव तः अगर कुछ अनहोनी घटा तो पूरा जिम्मेदारी थाना तोंगपाल जिला सुकमा प्रशासन की होगी।

वही भवानी नें आगे कहा की छत्तीसगढ़ मे भाजपा की सरकार है, और हाल इतना बेहाल है की धर्म आधारित छत्तीसगढ़ बस्तर जल रहा है, कोई कंट्रोल करने वाला नहीं ऐसे मे कैसे भारत के आजाद देश मे शामिल छत्तीसगढ़ को माना जाए, कैसे संविधान का होगा यहाँ परीपालन,मामला को गंभीरता से लेना चाहिए जिला प्राशासन को, मामलें मे थाने पर शिकायत दर्ज हेतु आवेदन दिया गया है, उचित कार्यवाही नहीं होने की दिशा मे आंदोलन करने मे होंगे हम मजबूर, बावजूद न्याय नहीं मिला तो जाएंगे मान. उच्च न्यायालय के शरण में।