"जोगी काँग्रेस ने किया सत्याग्रह": गाँधी जयंती में शराब दुकान के बाहर बैठकर सत्याग्रह.... शराब दुकान के बाहर 'रघुपति राघव, राजा राम' गाकर किया प्रदर्शन.... बोले, पूर्ण शराब बंदी से मिलेगी गांधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि......

रायपुर 2 अक्टूबर 2021। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संदीप यादव के नेतृत्व में आज जनता कांग्रेसियों के द्वारा राजधानी के हृदय स्थल स्थित कटोरा तालाब अंग्रेजी शराब दुकान के बाहर गांधी जयंती के शुभ अवसर पर गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण किया शराबबंदी की मांग करते हुए सत्याग्रह किया। गाँधी जी का प्रिय भजन रघुपति राघव, राजा राम.. गाकर शराब बंदी के लिए सरकार का ध्यान आकृष्ट किया । इस दौरान संदीप यदु ने कहा काँग्रेस सरकार से जन घोषणा में किए गए पूर्ण शराबबंदी के वादा को याद दिलाते हुए कहा कि गांधी जयंती के इस पावन अवसर पर हम सरकार से मांग करते है कि  पूर्ण शराबबंदी का घोषणा कर गांधी जी को श्रद्धा सच्ची श्रद्धांजलि प्रदान करें । गाँधी जी के नाम पर राजनीति करना और  गांधीजी के विचारों को आत्मसात करना दोनों ही अलग अलग बात है, सरकार छद्म और दिखावा न करते हुए गाँधी जी के विचारों को आत्मसात करें।  वास्तव यदि छत्तीसगढ़ सरकार गांधी जी के विचारों अपनाना चाहती है तो प्रदेश में ततकाल प्रभाव से पूर्ण शराबबन्दी की घोषणा करें। उन्होंने ने कहा यदि सरकार जल्द ही शराबबंदी नहीं करती है तो जोगी कांग्रेसी सड़क से लेकर सदन तक शराबबंदी की लड़ाई लड़ेंगे।

 


आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से 
संदीप यदु, अजय देवांगन ,तरुण सोनी ,हरीश रात्रे, डेमन धीवर ,अविनाश साहू ,पुनीत साहू ,मंशु निहाल सन्नी तिवारी,विवेक बंजारे ,गजेंद्र कश्यप ,अफ़सार  कुरैशी ,नावेद कुरैशी ,रिंकू वर्मा ,अभिषेक वर्मा ,रविदास ,अजय निषाद ,हितेश सोनवानी ,संदीप साहू ,धनेश्वर यादव ,मोनू बंजारे आदि जोगी कांग्रेसी उपस्थित थे।