शाला प्रवेश उत्सव में आये मुख्य अतिथि अभय सिंह ने बच्चों को स्वच्छ पानी पीने हेतु वाटर कूलर किया भेंट...
संदीप दुबे✍️✍️✍️




Nayabharat
संदीप दुबे✍️✍️✍️
भैयाथान - प्रारंभ हो रहे नए शैक्षणिक सत्र के अवसर पर अपने संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव में ग्राम पंचायत कसकेला हाईस्कूल में मुख्यातिथि के रूप में नव प्रवेशी विद्यार्थियों को तिलक लगाकर बधाई शुभकामनाएं देते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की अपने उद्बोधन में श्री सिंह ने कहा कि शिक्षक ही छात्रों के भविष्य के निर्माता है उनके द्वारा ही बच्चों के भविष्य को गढ़ा जाता है शिक्षकों से आग्रह करते हुए कहा कि आप अपने मार्गदर्शन में अच्छी शिक्षा व संस्कारो से परिपूर्ण कर विकसित ग्राम बनाने में अपना योगदान दे ।
स्वक्छ जल के लिए वाटर कूलर किया भेंट
ग्राम पंचायत कसकेला में आयोजित शाला प्रवेश उत्सव के मुख्यातिथि जनपद सदस्य अभय प्रताप सिंह ने बच्चों के स्वक्छ पानी पीने हेतु शाला में वाटर कूलर भेंट किया जिससे सभी को स्वक्छ जल मिल सके वाटर कूलर भेंट करने पर शिक्षक एवं बच्चों ने उनका आभार ब्यक्त किया ।
इस कार्यक्रम में शिक्षकगण, बच्चे , पालकगण सहित पंचायत के लोग उपस्थित थे कार्यक्रम का आभार ग्राम पंचायत कसकेला के उपसरपंच राकेस यादव ने किया ।