बेमेतरा:लक्ष्मण प्रसाद वैद्य शासकीय महाविद्यालय में प्रवेशद्वार निर्माण हेतु जनभागीदारी समिति के तत्वावधान में भूमिपूजन किया गया




संजूजैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा मुख्यालय में संचालित लक्ष्मण प्रसाद वैद्य शासकीय महाविद्यालय में प्रवेशद्वार निर्माण हेतु जनभागीदारी समिति के तत्वावधान में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला साहू ,श्रीमती ज्योति सिंघानिया अध्यक्ष जनभागीदारी समिति,पार्षद रहना वाहिद रवानी द्वारा नवरात्रि पावन पर्व पर सर्व प्रथम कन्या पूजन के साथ भूमिपूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।
सन 2012 में स्थापित कन्या महाविद्यालय अभी तक बाउंडरी वाल विहीन है।जिसके त्वरित निर्माण के लिए मुख्यमंत्री, उच्च शिक्षा मंत्री और विधायक से मांग पत्र रखी गयी है।बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने इसे जल्द ही प्राथमिकता से पूर्ण करने का आश्वासन दिया है
न .पा. अध्यक्ष ने भी इस अवसर पर अन्य बुनियादी समस्याओं का त्वरित निवारण के लिए वचन दिया है। वर्तमान ज. भा .समिति का सोचना है क्योंकि यह कन्या महाविद्यालय है,चुकी इसमे अधितम छात्राएं दूर ग्रामीण क्षेत्र की है ,कॉलेज भी मुख्य राजमार्ग पर हैं, इसलिए आजतक यह कॉलेज के शैक्षणिक और बुनियादी सुविधाओं वंचित और शासन प्रशासन की दृष्टि में भी उपेक्षित रहा है ।सभी पदों की स्वीकृति के बाद भी मात्र दो प्रोफेसर ,और अन्य 4 सहायक ग्रेड पदों की नियुक्ति है, अन्य सभी अतिथि शिक्षक पर कार्यरत है, । कॉलेज में सभी सफाई कर्मचारी, वॉचमैन,स्वीपर, डाटा एंट्री ,ऑपरेटर को वर्तमान में जन भागीदारी समिति द्वारा मानदेय राशि प्रदान की जारही है किंतु तत्कालिक छात्राओं की सुरक्षा की दृष्टि से जनभागीदारी समितिऔर कॉलेज प्रशासन की प्रयास और पहल से सर्व प्रथम प्रवेश द्वार निर्माण कार्य की शुरुवात की गई ।
इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष शंकुतला साहु जनभागीदारी समितिअध्यक्ष ज्योति सिंघानिया , स कॉलेज प्राचार्य पी पी चन्द्रवंशी,सह प्राचार्य विनीता गौतम,कॉलेज प्रशासन के सभी सदस्य , समिति सदस्य आनंद सोनी,अनिता साहू , पूर्णिमा पटेल ,रश्मि फनेन्द्र मिश्रा, मधुलिका जॉन,चतुरदास,आर्किटेक्ट, इंजिनीयर ,के साथ वार्ड 21 के सभी वार्डवासी उपस्थित थे