CG:बेमेतरा मुख्यालय के ढाबों में खुलेआम परोस रहे शराब साथ अवैध शराब की बिक्री भी... बेमेतरा कलेक्ट्रेट के सामने बॉबी दा ढाबा में खुलेआम शराब का सेवन साथ 15 पौवा अवैध शराब जप्त...बेमेतरा SDM एवं टीम ने मारे रेड ..आगामी आदेश तक ढाबा को किया गया सील

CG:बेमेतरा मुख्यालय के ढाबों में खुलेआम परोस रहे शराब साथ अवैध शराब की बिक्री भी... बेमेतरा कलेक्ट्रेट के सामने बॉबी दा ढाबा में खुलेआम शराब का सेवन साथ 15 पौवा अवैध शराब जप्त...बेमेतरा SDM एवं टीम ने मारे रेड ..आगामी आदेश तक ढाबा को किया गया सील
CG:बेमेतरा मुख्यालय के ढाबों में खुलेआम परोस रहे शराब साथ अवैध शराब की बिक्री भी... बेमेतरा कलेक्ट्रेट के सामने बॉबी दा ढाबा में खुलेआम शराब का सेवन साथ 15 पौवा अवैध शराब जप्त...बेमेतरा SDM एवं टीम ने मारे रेड ..आगामी आदेश तक ढाबा को किया गया सील

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा मुख्यालय एवं सिटी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांवों में अवैध शराब की बिक्री को लेकर लगातार शिकायते आ रहा है और कार्यवाही भी हो रहा है और कार्यवाही और कोई नही खुद बेमेतरा SDM सुरूचि सिंह कर रही है लगातार कार्यवाही ...जैसे ही सुचना प्राप्त होता है तत्काल टीम तैयार करके पहुंच जाती है SDM ..ऐसे भी SDM के काम से आमजनता बहुत खुश है... एसडीएम कार्यालय आने पर.
 तत्काल काम भी हो रहे है 

ऐसा ही 08 जुन को रात्रि 8 बजे  बेमेतरा SDM सुरूचि सिंह (IAS) को सुचना प्राप्त हुआ की कलेक्ट्रेट के सामने बॉबी दा ढाबा  में अवैध शराब की बिक्री साथ बैठाकर पिला रहे है शराबजब जांच किया गया तो सही पाया गया और जाँच के दौरान संचालक द्वारा अलग अलग कमरें मे ग्राहकों कों शराब सेवन कराते पाया गया  संचालक के स्कूटी मे 10 नग गोवा 5 नग  प्लेन का कुल 15 क्वाटर ज़ब्त कर संचालक के ऊपर वैधानिक कार्यवाही हेतु आबकारी निरीक्षक को सुपुर्द किया गया तथा ढाबा को आगामी आदेश तक के लिए शील की गई

उपरोक्त कार्यवाही में.तहसीलदार बेमेतरा श्री बंजारे, नायब तसीलदार  पिस्दा, राजस्व निरीक्षक खुमान देशमुख पटवारी गण विजेंद्र वर्मा फागू साहू कुंदन सिंह राजपूत एवम् फूड सेफ़्टी के  राजु कुर्रे  उपस्थित रहे