स्व.जीतन राम स्मृति फुटबॉल मैच में कंदरई बासेंनपारा बनी विजेता




फाइनल मुकाबले में गुमगरा को 2–1 से किया परास्त
लखनपुर सितेश सिरदार:–लखनपुर विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गुमगरा कला में पंचायत स्तरीय स्व. जीतन राम फुटबॉल प्रतियोगिता 2022 का आयोजन किया गया. फाइनल मुकाबले में कंदरई ने गुमगरा को 2–1 से परास्त कर विजेता बने। समापन व पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि जनपद सदस्य राजकुमारी के द्वारा विजेता टीम को ₹11000 रुपए व शील्ड वही उपविजेता टीम को ₹8000 रुपए व शिल्ड का पुरस्कार दिया गया,स्पर्धा में कुल 16 टीमों ने भाग लिया इस। दौरान ग्राम पंचायत रमेश साहू, हाकीम सिंह,शिवप्रताप, सोना, मुरारीलाल, सुखराज, गौरी मरावी,कपूर साहू, ओम प्रकाश साहू, शिवलाल साहू,कपिल, फेकू मरावी, पिला राम,गुरु सिंह, कपिल, ब्रह्मा,गोलू साहू, ज्ञान प्रसाद, सुंदर सिंह मरावी, काशी, राजेंद्र गहरवार,प्रवीण साहू मनोज साहू सहित खिलाड़ी व आसपास के अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।