शहीद कर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि




शहीद कर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि
जगदलपुर। गुरुवार को झीरम नक्सली हमले में शहीद महेंद्र कर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। दोपहर बाद शहर के झंकार टाकीज के निकट स्थित प्रतिमा स्थल पर संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन पहुंचे। श्री जैन ने अपने सहयोगियों के साथ स्वर्गीय महेंद्र कर्मा की प्रतिमा पर फूलों का हार चढ़ाकर नारे लगाए। इस दौरान प्रतिमा स्थल स्वर्गीय महेद्र कर्मा अमर रहे के नारों से गूंजता रहा।
इस दौरान शकील रिजवी, यशवर्धन राव, राजेश राय, विक्रम सिंह डांगी, गौरनाथ नाग, कमलेश पाठक, सुखराम नाग, दयाराम कश्यप, सूर्या पाणि, संतोष सिंह, संजय पानीग्राही, शहबाज आदि कांग्रेस के अनेक वरिष्ठजन मौजूद थे।