CG:छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ जामुल के भवन के लिए पीएचई मंत्री गुरू रूद्र ने दिये 5 लाख रूपये




संजूजैन:7000885784
रायपुर( दुर्ग):छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ ब्लॉक जामुल का अपना स्वयं का सर्व सुविधायुक्त भवन होगा इसके लिये स्थानीय विधायक एवं प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यात्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्र कुमार ने 5 लाख की राशि स्वीकृत किया है । पत्रकारों के लिए इस भवन का निर्माण नगर पालिका परिषद जामुल द्वारा आरक्षित स्थान वार्ड क्रमांक 10 सुभाष नगर जामुल में कराया जायेगा
।
छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री गुरु रूद्र कुमार से श्रमजीवी पत्रकार संघ ब्लॉक जामुल के एक प्रतिनिधीमण्डल ने राजधानी रायपुर निवास में मुलाकात की पत्रकारों के प्रतिनिधीमण्डल का नेतृत्व संघ के संरक्षक और जामुल नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष रेखराम बंछोर ने किया । प्रतिनिधीमण्डल ने संघ जिला सचिव प्रदीप सिंह , चंदन गुप्ता , ब्लाक अध्यक्ष प्रिया गुप्ता प्रशांत कश्यप ब्लाक सचिव , राजू साहू ब्लाक उपाध्यक्ष शामिल थे । F मंत्री गुरू रूद्र कुमार के साथ इस मुलाकात के दौरान प्रतिनिधीमण्डल ने श्रमजीवी पत्रकार संघ के लिए जामुल में एक कार्यालय भवन बनाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा उन्हे इस बात की भी जानकारी दी गई कि भवन निर्माण के लिए पत्रकारों की मांग पर जामुल नगर पालिका ने पीसीआई के माध्यम से वार्ड क्रमांक 10 सुभाष नगर जामुल मे पर्याप्त भूमि आरक्षित रखा है । वस्तुस्थिति से अवगत होने के बाद मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने तत्काल 5 लाख रूपये भवन निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान किया है । इसके लिए छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ ब्लाक जामुल ने मंत्री गुरु रूद्र कुमार का आभार व्यक्त किया है । आभार व्यक्त करने वालों में अन्नपूर्णा गुप्ता , जितेन्द्र सिंह ( मोनू ) , ओंकर निर्मलकर , विकास गुप्ता , गज्जू साहु , होमी छाबडा , एम ० आर ० सिद्धिकी , विजय जैन , रंजय बोस , दिनेश देवांगन , आषिश मिश्रा , जे . शक्ति , विरेन्द्र निर्मलकर , दुश्यंत निर्मलकर , पुष्कर , विद्या अग्रवाल , सोनिया , रिद्वी गुप्ता , तनिष , तुषार अन्य पत्रकार साथियों ने आभार व्यक्त किया