CG BEMETARA:भेडनी में आयोजित झेरिया धोबी समाज देवरबीजा राज वार्षिक अधिवेशन कार्यक्रम संपन्न..विधायक ने समाज को दिए 03 लाख रुपए के आहता निर्माण सहित बोर खनन की स्वीकृति..देवरबीजा के बुधराम निर्मलकर देवरबीजा राज 84गांव के अध्यक्ष नियुक्त

CG BEMETARA:भेडनी में आयोजित झेरिया धोबी समाज देवरबीजा राज वार्षिक अधिवेशन कार्यक्रम संपन्न..विधायक ने समाज को दिए 03 लाख रुपए के आहता निर्माण सहित बोर खनन की स्वीकृति..देवरबीजा के बुधराम निर्मलकर देवरबीजा राज 84गांव के अध्यक्ष नियुक्त

संजू जैन
बेमेतरा(देवरबीजा)बेमेतरा जिले के बेरला ब्लाक के ग्राम नर्मदाधाम ग्राम भेड़नी में देवरबीजा राज झेरिया धोबी समाज द्वारा आयोजित वार्षिक अधिवेशन कार्यक्रम के मुख्यअतिथि आशीष छाबड़ा विधायक बेमेतरा सर्वप्रथम भगवान शिव मंदिर पहुंच पूजा अर्चना के पश्चात् संत गाड़गे बाबा की पूजा अर्चना दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किए..समाज के  देवरबीजा राज अध्यक्ष सुंदरलाल रजक एवं समाज जनो के मांग अनुरूप विधायक ने देवरबीजा में धोबी समाज सामुदायिक भवन में आहता निर्माण कार्य हेतु किए 03 लाख रुपए सहित बोर खनन की स्वीकृति दी गई 

साथ ही पदाधिकारियों का चुनाव किया गया जिसमें देवरबीजा के बुधराम निर्मलकर को देवरबीजा राज 84 गांव का अध्यक्ष नियुक्त किये वही  जनक निर्मलकर को उपाध्यक्ष, सान्तु निर्मलकर सचिव, कोषाध्यक्ष विष्णु निर्मलकर, संदेशवाहक कुलेश्वर निर्मलकर ,एवं पंचगण विक्रम , पुरूषोत्तम,अनिल,जगेसर,लक्ष्मण,
तारेकश्वर,तिलक,पंथराम,बऊवा,की नियुक्ति की गयी

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री टी.आर साहू सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा,मंथिर निर्मलकर उपाध्यक्ष,लेखराम रजक सचिव,तुलसीराम रजक कोषाध्यक्ष, बुधरू राम, बराती, फिरतुराम, भकला,प्रवीण शर्मा, मिथेलेश वर्मा, रामकुमार निर्मलकर प्रदेश उपाध्यक्ष, अनिल रजक प्रमुख सलाहकार, भोजेंद्र निर्मलकर युवा प्रदेश जिलाध्यक्ष मेघनाथ ,युवा जिलाध्यक्ष तारकेश्वर रजक,नारायण निर्मलकर, केवलराम निर्मलकर सहित बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारीगण रहे उपस्थित