उड़ीसा के भाजपा विधायकों ने बस्तर में संभाला मोर्चा, विधानसभा क्षेत्रों में हुये सक्रिय...

उड़ीसा के भाजपा विधायकों ने बस्तर में संभाला मोर्चा, विधानसभा क्षेत्रों में हुये सक्रिय...
उड़ीसा के भाजपा विधायकों ने बस्तर में संभाला मोर्चा, विधानसभा क्षेत्रों में हुये सक्रिय...

उड़ीसा के भाजपा विधायकों ने बस्तर में संभाला मोर्चा, विधानसभा क्षेत्रों में हुये सक्रिय

भाजपा का विधायक प्रवास अभियान आरंभ, 22 से 28 अगस्त तक उड़ीसा के विधायक बस्तर जिले में ही रहेंगे

रेंगाली भाजपा विधायक नउरी नायक ने ली जगदलपुर विधानसभा कार्यकर्ताओं की लंबी बैठक

जगदलपुर : भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रवास अभियान के तहत समीपवर्ती उड़ीसा राज्य से भाजपा के तीन विधायक आज मंगलवार को बस्तर पहुँचे और बस्तर जिले की तीन विधानसभा क्षेत्रों में अलग-अलग प्रवास भी आरंभ कर दिया है। जो 22 से 28 अगस्त तक निरंतर विधानसभा क्षेत्र में सघन दौरा कर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं से मेलमिलाप करेंगे और आगामी विधानसभा चुनाव के लिये तमाम तैयारियों की मजबूत रुपरेखा का आकार गढे़ंंगे। 

जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र में जगदलपुर में संबलपुर रेंगाली के भाजपा विधायक नउरी नायक को दायित्व दिया गया है। ऐसे ही बस्तर विधानसभा में उमरकोट भाजपा विधायक नित्यानंद गोंड़ और चित्रकोट विधानसभा में देबगढ़ भाजपा विधायक सुभाष पाणिग्रही को ज़िम्मेदारी दी गयी है। उड़ीसा के तीनों भाजपा विधायकों ने आज सुबह से ही अपने संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में अविलंब प्रवास आरंभ कर बैठकें व कार्यकर्ताओं से मुलाकात आरंभ कर दी है।

आज भाजपा जिला कार्यालय में जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र की लंबी बैठक भाजपा विधायक नउरी नायक ने ली। अलग-अलग सत्र में मण्डल अध्यक्षों से लेकर कार्यकर्ताओं तक सीधे बात की। विधायक नउरी नायक ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता को युद्ध के रूप में लड़ना है। कमियों को दूर करने व मजबूत रणनीति को तैयार में सभी का सहयोग आवश्यक है। सप्ताह के प्रत्येक दिन भाजपा की जीत सुनिश्चित करने कार्य करेंगे। 

भाजपा जिला अध्यक्ष रुप सिंह मण्डावी बैठक में वृत रखा। कार्यक्रम का संचालन लोकसभा प्रवास योजना के विधानसभा प्रभारी राजेन्द्र बाजपेयी ने किया। 

विधानसभा की बैठक में प्रमुख रूप से कमल चंद भंजदेव, योगेन्द्र पाण्डेय, श्रीनिवास मिश्रा, श्रीधर ओझा, गोदावरी साहू, वेदप्रकाश पाण्डेय, रजनीश पाणिग्रही, सुब्रतो विश्वास, सुरेश गुप्ता, फूल सिंह सेठिया, सतीश सेठिया, आलोक अवस्थी, आर्येन्द्र आर्य, अविनाश श्रीवास्तव, सुधा मिश्रा, दौलत नाथ योगी, उमाकांत सिंह,दंतेश्वर राव, मोहन सिंह, अश्विन सरडे, राममूर्ति पाण्डेय,बृजेश भदौरिया, रंजीत पाण्डेय, शैलेंद्र भदौरिया, नरेंद्र पाणिग्रही, विपिन मालवीय, राजपाल कसेर, दिगम्बर राव, निर्मल पाणिग्रही, छबिलेश्वर जोशी, ममता पोशाक, त्रिवेणी रंधारी,नीलम यादव, राजेश श्रीवास्तव, राकेश तिवारी, शशि नाथ पाठक, प्रकाश झा, विक्रम सिंह यादव, नीलांबर सेठिया, रघु सेठिया, राधेश्याम पन्द्रे,योगेश ठाकुर, संतोष त्रिपाठी, रूपेश जैन, योगेश शुक्ला, अतुल सिम्हा, प्रेम यादव, दिनेश पाणिग्रही, अभय दीक्षित, अमर झा, रितेश सोनी, लाला महावर, सुनील दास, राजेश दास, विनोद पाण्डेय, अभिषेक तिवारी, अनिमेष चौहान, हरीश पारेख, सतीश बाजपेयी,श्रीश मिश्रा,सूरज मिश्रा आदि सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।