मिसमा में सीआरपीएफ 2वीं वाहिनी ने किया मेडिकल कैम्प का आयोजन

मिसमा में सीआरपीएफ 2वीं वाहिनी ने किया मेडिकल कैम्प का आयोजन

सुकमा - जिले के केरलापाल थाना अंतर्गत ग्राम मिसमा में सीआरपीएफ 02 वाहिनी की जी-02 कम्पनी द्वारा कोविड-19 के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। सिविक एक्शन प्रोगाम के अंतर्गत मेडिकल कैम्प व जनरल कैम्प का आयोजन किया गया। मेडिकल कैम्प में आदिवासी युवाओं व महिलाओं तथा बच्चों का स्वस्थ्य जांच कर मुफ्त दवाईयों का वितरण किया गया। 

सिविक एक्शन प्रोग्राम में मिसमा तथा इसके आस-पास के गांवों परिया, उपमपल्ली, पिन्नभेजी, मुण्डपल्ली, शामशेट्टी, नागाराम, टोकनपल्ली इत्यादि गाँवों के आदिवासी युवाओ, महिलाओं व बच्चों, लगभग 500 लोगों ने इसका लाभ उठाया। मेडिकल कैम्प के अतिरिक्त जनरल कैम्प में ग्रामिणों को घरेलु उपयोग के सामानों का वितरण किया गया। जिसमें रेडियो सेट-55 नग, सोलर लैम्प-70 नग, वाटर प्यूरिफायर-32 नग, मच्छरदानी-200 नग इत्यादि

का वितरत किया गया। सिविक एक्शन प्रोग्राम स्थल पर सभी ग्रामीणों के लिए अल्पहार की व्यवस्था की गई थी। इस कार्यकम का मुख्य उद्देश्य जरूरत मंद लोगों को चिकित्सा सुविधा, दवाईयां उपलब्ध कराना तथा आम लोगों को

मुख्यधारा से जोड़ना व जागरूक करना है। इस मौके पर द्वितीय वाहिनी केरिपुबल के द्वितीय कमान अधिकारी अशोक कुमार सिंह, नवीन राणा, उप कमांडेंट कुलदीप कुमार, संजीव कुमार, डॉ देवेन्द्र एम, एवं कम्पनी कमाण्डर, जी-02 बटालियन केरिपुबल के सहायक कमांडेंट अश्विनी कुमार सिंह, थाना प्रभारी केरलापाल तथा अन्य अधीनस्थ अधिकारी व जवान उपस्थित थे। जिसमें मिसमा पंचायत की सरपंच पूजा मडकम सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हुए।सीआरपीएफ द्वितीय कमान अधिकारी अशोक कुमार सिंह सिविक एक्शन प्रोग्राम में भाग लेने वाले सभी व्यक्तियों का अभिवादन किया तथा उनके उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।